Border-Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली का ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं होने की वजह से उन्हें चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कोहली ने एक शतकीय पारी भी खेली लेकिन रोहित पूरी तरह फ्लॉप रहे.
Border-Gavaskar Trophy : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम की 1-3 से हारने के बाद कई तरह सवाल खड़े किए जा रहे हैं. खासकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी ज्यादा खास नहीं रही. इन दोनों खिलाड़ियों ने जरूरत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराश किया और अब यही वजह है कि रोहित-कोहली के ऊपर सोशल मीडिया पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मामला इतना बढ़ गया है कि दर्शक इन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे रहे हैं. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और विराट कोहली सलाह दी है.
रोहित शर्मा को ड्रॉप करना पड़ा मैच
रवि शास्त्री ने अपनी सलाह में कहा कि दोनों खिलाड़ियों के पास समय हो तो उन्हें घरेलू क्रिकेट जाकर खेलना चाहिए. रोहित और कोहली दोनों का ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा, विराट कोहली ने एक शतकीय पारी खेली लेकिन रोहित शर्मा पूरी तरह से फ्लॉप रहे और उनसे ज्यादा रन तो जसप्रीत बुमराह ने बनाए. विराट कोहली लगातार बाहरी जाती हुई गेंद को खेलने की कोशिश रहे थे जिसकी वजह से वह बार-बार आउट हो गए और ऐसा करके वह खुद अपना क्रिकेट दांव पर लगाने में लग गए हैं. वहीं रोहित शर्मा का प्रदर्शन इतना बुरा रहा कि उनको अंतिम मुकाबले में ड्रॉप करना पड़ा.
दोनों खिलाड़ियों को लेकर पूर्व कोच की राय
रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू के एक शो में विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म आने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा को थोड़ा समय मिलता है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. शास्त्री ने कहा कि जब कोई क्रिकेटर लंबे से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है तो फिर उसे दो वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट खेला चाहिए. जिसका पहला फायदा यह है कि घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिलता है और दूसरी वजह है कि आपको स्पिन गेंदबाजी पर ज्यादा खेलने को मिलता है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वालिटी स्पिनर्स के सामने दिक्कत हुई है और डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से यह समस्या दूर हो सकती है.
यह भी पढ़ें- IPL की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका खेलेगा प्रीमियर लीग, ग्रीम स्मिथ बोले- हमारे खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ बनाएगा