Thama: ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) के बाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ (Thama) में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ दिखाई देंगी.
06 January, 2025
Thama: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म ‘थामा’ (Thama) इस साल दीवाली पर रिलीज होगी. फिल्हाल इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में चल रही है. आपको बता दें कि हाल ही में दिनेश विजान (Dinesh Vijan) और मैडॉक फिल्म्स ने इस साल रिलीज होने वाली अपनी फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इसमें कुल आठ फिल्मों के नाम है जिसमें से एक है ‘थामा’ (Thama).
आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना भी अब हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘थामा’ दीवाली, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में पिछले साल पूरा कर लिया गया था. आपको बता दें कि ‘थामा’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने के साथ-साथ एक ग्रिपिंग लव स्टोरी होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और परेश रावल (Paresh Rawal) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः Viral हुआ Allu Arjun का नया लुक, 4 साल बाद नए रूप में Pushpa को देख फैन्स हुए खुश
इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
‘थामा’ को आदित्य सर्पोतदार डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ बनाई थी. वहीं, फिल्म की कहानी निरेन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू ने लिखी है. अमर कौशिक और दिनेश विजन थामा के प्रोड्यूस हैं. वैसे इस वक्त आयुष्मान खुराना के पास सिर्फ ‘थामा’ ही नहीं बल्कि कई और फिल्में भी हैं. उनके पास धर्मा प्रोडक्शंस की एक अनटाइटल्ड एक्शन फिल्म है. साथ ही वो सूरज बड़जात्या के साथ एक फैमिली ड्रामा मूवी भी करने वाले हैं. इसके अलावा समीर सक्सेना के डायरेक्शन में बनने वाली यश राज फ्लिम्स की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म भी आयुष्मान खुराना की झोली में है.
यह भी पढ़ेंः Diljit Dosanjh Birthday: 41 साल के हुए दिलजीत दोसांझ, इन गानों के जरिए बनाई दुनिया में पहचान