Chhattisgarh Naxal Attack In Bijapur: कुटरू इलाके में नक्सलियों ने IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से जवानों से भरी एक गाड़ी को उड़ा दिया है.
Chhattisgarh Naxal Attack In Bijapur: छत्तीसगढ़ से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों ने IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से जवानों से भरी एक गाड़ी को उड़ा दिया है. इस IED हमले में 8 सुरक्षा बलों के जवानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई. इसमें कुछ जवान घायल भी बताए जा रहे हैं.
8 से अधिक जवानों के घायल होने की खबर
ताजा जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुरक्षाबलों के जवानों का काफिला ऑपरेशन ड्यूटी पूरा करने के बाद रवाना हुआ था. जवानों का काफिला बीजापुर के कुटरू मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को IED का निशाना बनाते हुए उड़ा दिया. इस हमले में 8 जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है. वहीं, इस हमले में वाहन चालक की भी मौत हो गई. इस हमले में 8 से अधिक जवान घायल हो गए हैं.
VIDEO | Here's what Bastar range Inspector General P Sundarraj Pattilingam said on Bijapur naxal attack.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2025
"The security forces were conducting operations in the border areas of Narangpur, Bijapur districts for the last two-three days… One of our soldiers was martyred in the… pic.twitter.com/MtwD3nMAQf
बस्तर रेंज के महानिरीक्षक पी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते दो-तीन दिनों से सुरक्षा बल नारंगपुर, बीजापुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. इस अभियान के दौरान एक जवान शहीद हो गया था. उन्होंने आगे कहा कि सोमवार को आंबली के पास एक IED विस्फोट में हमारे आठ जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए.
बता दें कि एक दिन पहले ही अबूझमाड़ के जंगलों में शनिवार की देर रात नक्सलियों के सुरक्षाबलों के जवानों की मुठभेड़ हो गई थी. इस में मुठभेड़एक DRG यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए थे. इसी दौरान सुरक्षाबलों जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को भी ढेर कर दिया था.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 सैनिकों की हुई मौत
मुख्यमंत्री ने भी कायराना हमले पर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी जवानों की शहादत पर दुथ व्यक्त किया. उन्होंने अपने एक X पोस्ट में बताया कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों की ओर से किए गए IED ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की जानकारी बेदह दुःखद है.
उन्होंने दावा किया कि बस्तर संभाग में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने वादा किया कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. उन्होंने ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना भी की.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर चलाई थी गोली, दिल्ली में छिपा; आत्मसमर्पण से पहले हो गया ‘खेल’
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram