Pakistan-Afghanistan Tension: MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अफगानिस्तान में नागरिकों पर हवाई हमलों के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में बयान जारी किया.
Pakistan-Afghanistan Tension: भारत के पड़ोस में दो देश हिंसक मारकाट पर उतारू हैं. पाकिस्तान की वायु सेना ने कुछ दिनों पहले पड़ोसी अफगानिस्तान में हमला कर दिया था. इसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अब इस पर भारत का भी बयान सामने आया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की सरकार को जमकर सुना दिया है. विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि अपन देश में नाकामी को छिपाने और अपने पड़ोसी देशों पर आरोप लगाने की पाकिस्तान की बहुत पुरानी आदत है.
MEA ने की पाकिस्तान के हमले की निंदा
MEA यानी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की ओर से अफगानिस्तान में नागरिकों पर हवाई हमलों के बारे में मीडिया के सवालों को लेकर रविवार को बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि हमने अफगान नागरिकों (जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं) पर किए गए हवाई हमलों के बारे में मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है. रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि इसमें कई कीमती जानें गई हैं.
इस हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अपने देश में नाकामी को छिपाने के लिए अपने पड़ोस के देशों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने इन हमलों और लोगों की मौत के संबंध में एक अफगान प्रवक्ता की प्रतिक्रिया पर भी गौर किया है.
यह भी पढ़ें: 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारा, 2 चौकियों पर किया कब्जा; सीमा पर कहर बनकर टूटा तालिबान
23 दिसंबर को पक्तिका प्रांत में किए थे हमले
दरअसल, पाकिस्तान की वायु सेना ने 23 दिसंबर को अफगानिस्तान में घुसकर पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हमले किए थे. इस हमले में कुल 46 लोगों की मौत जानकारी सामने आई थी. पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि यह हमले TTP यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ किए गए थे. हालांकि, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने दावा किया था कि इस हमले में निर्दोष नागरिक मारे गए थे.
इस हमले के बाद ही अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बदले की कसम खाई थी. 27 दिसंबर की देर रात तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचा दी थी. दोनों देशों की सीमा यानी डूरंड लाइन पर कई घंटों तक चली मुठभेड़ में पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बल के 19 जवान भी मारे गए. इसके अलावा जानकारी इस बात की भी थी कि तालिबान बलों ने डूरंड रेखा के दूसरी ओर पाकिस्तान की कई सीमा चौकियों में आग भी लगा दी और 2 चौकियों पर कब्जा कर लिया.
यह भी पढ़ें: 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारा, 2 चौकियों पर किया कब्जा; सीमा पर कहर बनकर टूटा तालिबान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram