Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों की नाम की सूची है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों की नाम की सूची है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सिस्ट में अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के खिलाफ उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा तो कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, आप से बगावत कर के BJP में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
AAP कर चुकी है सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट का एलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने 15 दिसंबर को सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट का एलान कर दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. CM आतिशी को कालकाजी से मैदान में उतारा गया है. वहीं, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती से मैदान में उतारा गया है. AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच कुल 4 लिस्ट के जरिए 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घैषित किए हैं. इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. 4 विधायकों की सीट बदली गई है. इनमें मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर सीट बदली गई है.
कांग्रेस की 3 लिस्ट जारी
कांग्रेस महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उनके नाम की घोषणा की. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 3 लिस्ट में 48 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट 12 दिसंबर को जारी हुई थी. इसमें कुल 21 नाम थे. वहीं, 24 दिसंबर को दूसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें 26 नाम थे. कांग्रेस ने जंगपुरा सीट से फरहाद सूरी को टिकट दिया है. यहां से AAP के मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं. बाबरपुर सीट से AAP के गोपालराय के खिलाफ हाजी मोहम्मद इशराक खान को उतारा गया.
यह भी पढ़ें: कर्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर को लेकर दिया बयान, कहा- केंद्र शासित प्रदेश बनाना ‘मुकुट’ का अपमान