Bihar Politics : चुनावी साल में बिहार की राजनीति अभी से गरमा गई है. नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव ने नया ऑफर देकर राज्य में सनसनी मचा दी है.
Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) होने में कई महीने बाकी हैं, लेकिन राज्य की राजनीति अभी से गरमा गई है. पूर्व में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राज्य के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के ताजा बयानों ने बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा दी है. एक जहां ओर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हटाने की बात कही है तो पिता लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को नया ऑफर दे दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए एक बार फिर RJD के साथ आने के लिए दरवाजे खुले हैं.
लालू के ऑफर को नीतीश ने हंसकर टाला
वहीं, एक दिन बाद नीतीश कुमार ने लालू यादव की ‘वापसी’ की पेशकश वाले बयान को हंसकर टाल दिया. नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा- आप क्या कह रहे हैं? दरअसल, पत्रकारों ने नीतीश कुमार से गुरुवार को जब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की वापसी की पेशकश के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने व्यंग्यात्मक तरीके से हंस कर टाल दिया.
लालू से मुलाकात चर्चा में
वहीं, आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली. पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान इससे पहले केरल के राज्यपाल रह चुके हैं. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह आरिफ मोहम्मद खान बिहार के नए राज्यपाल बने हैं. इससे पहले बुधवार को बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की थी, जो खूब चर्चा में है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात नए साल की बधाई देने के लिए हुई. इसके साथ ही 01 जनवरी को राबड़ी देवी का जन्मदिन भी था, इसलिए राज्यपाल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी, हालांकि इस मुलाकात को लेकर राज्यपाल कठघरे में हैं.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- इस साल विदाई तय है