नाश्ते में झटपट बनाकर खाएं चटपटी चुकंदर की चाट

1 कटोरी काबुली चना (उबले हुए) 1 कटोरी लोबिया (उबले हुए) 2 चुकंदर (उबले छोटे टुकड़ों में कटे हुए) 1 टेबलस्पून तेल 1 टेबल स्पून राई स्वादानुसार नमक आधा टेबल स्पून चाट मसाला आधा टीस्पून हल्दी बारीक कटा हुआ प्याज आधा कटोरी अनार के दाने बारीक कटा हुआ हरा धनिया 1 टेबलस्पून नींबू का रस

सामग्री-

सबसे पहले लोबिया और काबुली चने को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.

स्टेप 1

फिर अगली सुबह इनसे पानी निकाल लें और पानी और नमक के साथ उबलने के लिए रख दें.

स्टेप 2

इसके बाद चुकंदर को छीलकर धो लें और बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें.

स्टेप 3

अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके राई डालकर अच्छी तरह से चटकाएं.

स्टेप 4

फिर इसमें उबले हुए छोले, लोबिया, चाट मसाला, हल्दी और नमक डालकर मिलाएं.

स्टेप 5

इसके बाद आप इसमें ऊपर से कटे हुए चुकंदर मिलाएं और 2 से 3 मिनट तक भून लें.

स्टेप 6

फिर इसमें कटा हुआ प्याज, नींबू का रस, हरा धनिया और अनार के दाने मिलाएं.

स्टेप 7