Home Lifestyle भारत के इन 15 हिल स्टेशन्स पर मनाएं New Year 2025 का जश्न, नया साल बन जाएगा यादगार

भारत के इन 15 हिल स्टेशन्स पर मनाएं New Year 2025 का जश्न, नया साल बन जाएगा यादगार

by Pooja Attri
0 comment
Hill Stations for New Year Party 2025

Introduction

Hill Stations for New Year Party 2025: नए साल 2025 की शुरुआत का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नव वर्ष अपने साथ नए लक्ष्य, आशा और उम्मीद लेकर आता है. यही वजह है कि लोग नए साल की शुरुआत बड़ी धूमधाम से करना चाहते हैं. ऐसे में अगर आप नए साल के जश्न को जीवनभर के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स बताने जा रहे हैं, जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांति का भी एहसास होगा. इन हिल स्टेशन्स की खास बात ये है कि यहां आपको ज्यादा शोर शराबा नहीं मिलेगा और आप सुकून से अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ खूबसूरत और यादगार पल बिता पाएंगे. आइए जानते हैं भारत के उन्हीं 15 हिल स्टेशन्स के बारें में विस्तार से.

Table of Content

  • कुफरी हिल स्टेशन (Kufri Hill Station)
  • विल्सन हिल स्टेशन (Wilson Hill Station)
  • चेरापूंजी हिल स्टेशन (Cherrapunjee Hill Station)
  • खजियार हिल स्टेशन (Khajjiar Hill Station)
  • कर्सियांग हिल स्टेशन (Kurseong Hill Station)
  • चंपावत हिल स्टेशन (Champawat Hill Station)
  • चोपता हिल स्टेशन (Chopta Hill Station)
  • थेक्कडी हिल स्टेशन (Thekkady Hill Station)
  • कसौली हिल स्टेशन (Kasauli Hill Station)
  • चम्फाई हिल स्टेशन (Champhai Hill Station)
  • चौकोरी हिल स्टेशन (Chaukori Hill Station)
  • अरकू वैली (Araku Valley)
  • कल्पा हिल स्टेशन (Kalpa Hill Station)
  • पेलिंग हिल स्टेशन (Pelling Hill Station)

कुफरी हिल स्टेशन (Kufri Hill Station)

कुफरी एक बहुत ही खूबसूरत और अनोखा पहाड़ी शहर है. यह छोटा सा शहर हिमाचल प्रदेश के शिमला से 20 किमी दूर स्थित है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, मनमोहक नजारे और शांति का एहसास आपके मन को भा जाएंगे. कुफरी की बर्फ से ढकी पहाड़ियां और हरियाली नए साल के जश्न को दोगुना बना देंगी. यह हिल स्टेशन सर्दियों के मौसम में बर्फ की चादर ओढ़कर एक सफेद देवी की तरह नजर आता है. यहां पर आप टोबोगैनिंग और स्कीइंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का मजा ले सकते हैं. अगर आप ट्रैकिंग और लंबी पैदल यात्रा के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए एक शानदार विकल्प है.

Hill Stations for New Year Party 2025

विल्सन हिल स्टेशन (Wilson Hill Station)

विल्सन हिल्स भारत के गुजरात में स्थित एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह शानदार हिल स्टेशन वलसाड सूरत और धरमपुर तालुका के पास मौजूद है. विल्सन हिल्स पंगरबारी वाइल्ड सेंचुरी के बिल्कुल नजदीक घने जंगलों में स्थित है. अगर प्राकृतिक सुंदरता आपको खुशी और शांति का एहसास कराती हैं तो विल्सन हिल स्टेशन आपके लिए शानदार जगहों में से एक है. यहां आप नए साल का जश्न मनाएंगे तो हमेशा मैमोरेबल रहेगा.

Hill Stations for New Year Party 2025

चेरापूंजी हिल स्टेशन (Cherrapunjee Hill Station)

चेरापूंजी हिल स्टेशन को बादलों का घर माना जाता है. अगर आप शांत मन से नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो मेघालय में बसा चेरापूंजी हिल स्टेशन एक बेस्ट प्लेस है. इस हिल स्टेशन को एक समय में पृथ्वी पर सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान माना जाता था. यह शानदार जगह उत्तर पूर्वी भारत की खासी पहाड़ियों पर मौजूद है. यहां के खूबसूरत झरने आपके जश्न को यादगार बनाने का काम करेंगे.

Hill Stations for New Year Party 2025

खजियार हिल स्टेशन (Khajjiar Hill Station)

खजियार हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. जब भी इस जगह की बात होती है तो यहां के सुंदर पहाड़, हरियाली, हसीन नदियां और वादियां मन को लुभाने लगते हैं. बता दें कि खजियार हिल स्टेशन काफी लंबे समय तक दुनिया के लिए अज्ञात था. लेकिन, स्विटजरलैंड के वाइस काउंसलर विली टी. ब्लेजर ने जुलाई 1992 में इस हिल स्टेशन का दौरा किया, जब से इस जगह को काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई. ऐसे में अगर आप नए साल का जश्न इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर मनाएंगे तो आपके यहां बिताए पल यादगार रहेंगे.

Hill Stations for New Year Party 2025

कर्सियांग हिल स्टेशन (Kurseong Hill Station)

कर्सियांग या ‘व्हाइट ऑर्किड’ हिल स्टेशन दार्जिलिंग से 32 किमी दूर स्थित एक बेहद खूबसूरत शहर है. यह हिल स्टेशन दार्जिलिंग को पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों से जोड़ने का काम करता है. इस छोटे और सुंदर शहर में आप जीवन की सबसे यादगार ट्रेन यात्राओं में से एक का मजा ले सकते हैं. बता दें कि यहां कर्सियांग से दार्जिलिंग तक ‘टॉय ट्रेन’ चलती है, जिसका शानदार एक्सपीरियंस आपकी यात्रा को मैमोरेबल बना देता है. ऐसे में नए साल की शुरुआत के लिए आप कर्सियांग हिल स्टेशन को चुन सकते हैं.

Hill Stations for New Year Party 2025

चंपावत हिल स्टेशन (Champawat Hill Station)

अगर आप डेली डाइफ से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं तो राजसी काली नदी से घिरा चंपावत हिल स्टेशन उत्तराखंड के सबसे शांत और कम भीड़-भाड़ वाली जगहों में से एक बेहतरीन जगह है. यहां का शांत वातावरण और प्राकृतिक नजारे आपके मन को भा जाते हैं. अगर आप नए साल का जश्न शांत क्षणों का आनंद लेते हुए मनाना चाहते हैं तो दोस्तों और करीबियों के साथ इस जगह पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हिमाचल में सैलानियों के लिए होटल में भारी छूट; आज ही करें बुकिंग

Hill Stations for New Year Party 2025

चोपता हिल स्टेशन (Chopta Hill Station)

चोपता हिल स्टेशन को भी उत्तराखंड का ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. उत्तराखंड में बसा यह छोटा सा हिल स्टेशन अपने खूबसूरत पहाड़ और आकर्षक नजारों के लिए जाना जाता है. यह शानदार हिल स्टेशन ट्रेकर्स और नेचर लवर्स के पसंदीदा प्लेसेस में से एक है. ऐसे में अगर आप प्रकृति की गोद और शांत वातावरण में नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं तो चोपता हिल स्टेशन बेहतरीन ऑप्शन्स में से एक है.

Hill Stations for New Year Party 2025

थेक्कडी हिल स्टेशन (Thekkady Hill Station)

थेक्कडी हिल स्टेशन भारत के सभी हिल स्टेशनों में से सबसे ज्यादा खूबसूरत है. यह हिल स्टेशन दक्षिण भारत के केरल राज्य में मौजूद है. थेक्कडी को देश के सबसे अच्छा हिल स्टेशन शहर माना जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि थेक्कडी हिल स्टेशन फेमस पेरियार राष्ट्रीय उद्यान का घर भी माना जाता है. यहां पर आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही, यहां के पार्क के जंगल में कुछ र्लभ और विदेशी वन्यजीवों को देश सकते हैं. इसके अलावा यहां की शांति और कई सुंदर जगहें आपके मन को भा जाती हैं. ऐसे में अगर आप नए साल की शुरुआत खूबसूरत नजारों के साथ करना चाहते हैं तो थेक्कडी हिल स्टेशन परफेक्ट च्वाइस है.

Hill Stations for New Year Party 2025

कसौली हिल स्टेशन (Kasauli Hill Station)

कसौली हिल स्टेशन एक औपनिवेशिक हिल स्टेशन के रूप में स्थापित है जो ब्रिटिश शासन के दौरान से स्थापित है. यह हिल स्टेशन 1,800 मीटर की हाइट पर मौजूद है. कसौली हिल स्टेशन प्राकृतिक सुंदर देवदार और ओक के बागानों से सजा हुई है. हिमाचल प्रदेश का यह फेमस हिल स्टेशन औपनिवेशिक वास्तुकला और भारत के स्वतंत्रता-पूर्व युग का एक शानदार नमूना पेश करता है. यहां के खूबसूरत नजारे और मन को शांति प्रदान करने वाला वातावरण आपके मन को मोह लेता है. ऐसे में न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए इससे बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती.

Hill Stations for New Year Party 2025

चम्फाई हिल स्टेशन (Champhai Hill Station)

चम्फाई हिल स्टेशन चारों ओर से खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है. मिजोरम में स्थित यह पहाड़ी शहर पर्यटकों को आनंदित कर देता है. बता दें कि चम्फाई विभिन्न जनजातीय समूहों द्वारा बसा हुआ हिल स्टेशन है. यह म्यांमार पहाड़ियों और उसके आसपास की पहाड़ियों के मन को लुभाने वाले नजारे पेश करता है. चम्फाई हिल स्टेशन को ‘मिजोरम का धान का कटोरा’ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में अगर आप नए साल का जश्न किसी हिल स्टेशन पर मनाना चाहते हैं तो चम्फाई हिल स्टेशन एक बेहतरीन जगहों में से एक साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के 10 ऐसे पर्यटन स्थल, जहां आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए

Hill Stations for New Year Party 2025

चौकोरी हिल स्टेशन (Chaukori Hill Station)

चौकोरी एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जो कुमाऊं क्षेत्र में स्थित है. यहां से आपको पंचाचूली चोटियों और नंदा देवी के मनोरम नजारों का मजा ले सकते हैं. बता दें कि चौकोरी हिल स्टेशन उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहां चाय के बागान मौजूद हैं. अगर आप चाय के बागान देखना देखना चाहते हैं या नेचर लवर हैं तो यह जगह आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. वहीं, अगर आप धार्मिक हैं तो नए साल की शुरुआत यहां गंगोलीहाट में मौजूद हाकाली मंदिर के दर्शन के साथ कर सकते हैं. इसके अलावा यहां आपको खूबसूरत झरने भी देखने को मिलते हैं.

Hill Stations for New Year Party 2025

अरकू वैली (Araku Valley)

अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचना चाहते हैं तो आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट में स्थित अरकू घाटी आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आदिवासी गांवों और कॉफी के बागानों से घिरा यह शानदार हिल स्टेशन आपको शांति का अनुभव कराएगा. यहां पर आप फ्रेंड्स और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इसके साथ ही यहां के हरे-भरे बगीचे, ट्राइबल म्यूजियम और बोर्रा गुफाएं आपका दिल खुश कर देंगे. हालांकि, यहां ज्यादा कैफे नहीं हैं, लेकिन शांत वातावरण और हल्के मौसम के साथ आप ट्रिप का मजा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: विदेशी सैलानियों को लुभा रही हैं कश्मीर की वादियां, J&K बना सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Hill Stations for New Year Party 2025

कल्पा हिल स्टेशन (Kalpa Hill Station)

कल्पा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित एक मनोरम हिल स्टेशन है. यहां आप किन्नौर कैलाश श्रृंखला के खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं. कल्पा हिल स्टेशन बौद्ध मठों, सेब के बगीचों और अपने शांत वातावरण के लिए फेमस है. अगर आप नए साल के दौरान हिल स्टेशन की ड्रिप बना रहे हैं तो कल्पा हिल स्टेशन बेस्ट है. यहां की हसीन सुबह से आप नए साल की शुरुआत कर सकते हैं.

Hill Stations for New Year Party 2025

पेलिंग हिल स्टेशन (Pelling Hill Station)

पेलिंग हिल स्टेशन सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में स्थित एक खूबसूरत गांव है. यह मन को लुभाने वाले नजारे और शांत वातावरण के लिए फेमस है. यहां से आप कंचनजंगा पर्वत के हसीन नजारों का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप न्यू ईयर के दौरान किसी ऑफबीट प्लेस पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पेलिंग हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसके अलावा अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते हैं तो यह जगह आपका दिल जीत लेगी.

Hill Stations for New Year Party 2025

Conclusion

नए साल की शुरुआत अगर आप पोजिटिविटी और शांत वातावरण के साथ करना चाहते हैं तो फैमिली, फ्रेंड्स और करीबियों के साथ भारत के इन खूबसूरत हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं. वहीं, अगर आप एक नेचर लवर हैं और प्रकृति की गोद में रहकर आपको अच्छा लगता है तो भारत के इन हिल स्टेशन्स पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. इन जगहों पर जाकर आपको मन की शांति का अनुभव होगा.

यह भी पढ़ें: दुनिया के वो 10 देश जहां 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता है नया साल, क्या आप जानते हैं उनके नाम?

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00