15 February 2024
उत्तराखंड में हल्द्वानी प्रशासन ने सात दिन बाद, आज बनभूलपुरा शहर में कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील दी गई। नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह की तरफ से एक आदेश जारी क्या गया। जिसमें गौजाजाली, रेलवे बाजार और एफसीआई गोदाम इलाके में कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ढील देने की बात कही गई। बनभूलपुरा के बाकी इलाकों में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दो घंटे के लिए कर्फ्यू में रियायत दी गयी।
आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान ज़रुरी सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी और लोगों को ज़रुरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की इजाज़त दी जाएगी। इसमें ये भी कहा गया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान लोगों की गैरज़रुरी आवाजाही पर पाबंदी रहेगी।
ढील के दौरान बनभूलपुरा निवासियों की आवाजाही कर्फ्यू वाले क्षेत्र तक ही सीमित रहेगी, उसके बाहर नहीं। ज़रुरी आपूर्ति वाले वाहन इलाके में तब ही चल सकते हैं जब उनके पास संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा जारी पास होगा।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के तहत इलाके में छात्रों को प्रवेश पत्र दिखाने पर उनकी बोर्ड, विश्वविद्यालय या दूसरी परीक्षाओं के लिए उन्हें केंद्र में जाने की इजाज़त दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय होगा।
आपको बता दें कि बनभूलपुरा में अवैध रूप से बनाए गए एक मदरसे को ढहाने के बाद आठ फरवरी को इलाके में हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था और पेट्रोल बम फेंके थे जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी जिसे भीड़ ने बाद में आग के हवाले कर दिया था। पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस और पत्रकारों समेत करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इलाके में हिंसा भड़कने के बाद बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया था।