15 February 2024
बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 8वां प्रत्याशी उतारकर राजनीति में बड़ी हलचल ला दी है। बीजेपी ने 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए अपना आठवां प्रत्याशी संजय सेठ को बनाया है। जिसके बाद आज संजय सेठ ने बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी ऑफिस में पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ को राज्यसभा के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था। बीजेपी अध्यक्ष चौधरी ने दावा किया कि पार्टी के आठों प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में हमारे पास दो तिहाई से ज्यादा बहुमत है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए कार्यों से प्रभावित हैं।
सपा से बीजेपी में आए संजय सेठ
संजय सेठ समाजवादी पार्टी से साल 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे। नामांकन भरने के दौरान संजय सेठ ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के साथ हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी के सात प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था। वहीं सपा के तीन उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन भरा था।
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं। सपा और कांग्रेस यूपी में विपक्षी दल हैं। सदन में बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 जबकि निषाद पार्टी के 6 सदस्य हैं। रालोद के 9, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2 और बसपा का 1 सदस्य है।
उत्तरप्रदेश में राज्यसभा प्रत्याशी को जीतने के लिये 37 वोट चाहिए। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। वोटिंग 27 फरवरी को होगी और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
सपा विधायक ने जताई नाराजगी
सपा की सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने पार्टी की तरफ से घोषित किए गए प्रत्याशियों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने राज्यसभा के प्रत्याशियों के चुनाव में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशियों को वोट न देने का ऐलान किया है।