IMD Weather Update: पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. पहाड़ी राज्यों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.
IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचा उत्तर भारत में शीतलहर की चपेट में है. हिमाचल प्रदेश, उत्तरखंड और जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से मैदानी इलाकों में शीतलहर का अधिक असर नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते ही देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड और राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चल रही है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, और हरियाणा के कुछ इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति देखी जा सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालय और पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बन सकती है. शुक्रवार (27 दिसंबर) से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर सकता है. इसके कारण उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में मौसम में बदलाव होगा.
यूपी में सर्दियों की छुट्टी का एलान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, शुक्रवार (27 दिसंबर) से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आने वाले दिनों में बारिश के चलते ठंड में तेजी से इजाफा होगा. कुल मिलाकर नए साल का आगाज भीषण ठंड से होने वाला है. इस बीच यूपी में ठंड की छुट्टियों का एलान भी कर दिया गया है. इसके तहत 31 दिसंबर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगीं.
दिल्ली में कब बढ़ेगी ठंड
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले दिनों हुई ठीकठाक बारिश के कारण ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार (27) और शनिवार (28 दिसंबर) को एक बार फिर दिल्ली में बारिश की संभावना बन रही है है. शुक्रवार को दिनभर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने का पूर्वानुमान है. उधर, IMD के मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुनाम है कि बादल छंटने के बाद दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी ठंड में तेजी आएगी. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी हल्की बारिश संभव है. मौसमी बदलाव के बीच मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, और केरल के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, ओडिशा, पूर्वोत्तर गुजरात, और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बन रही है.
पहाड़ी राज्यों में बुरा हाल
पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. श्रीनगर की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है. इस तरह हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति में ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रह है. जम्मू कश्मीर में सर्द हवाओं की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, वहीं घाटी में घना कोहरा भी छाया हुआ है. ठंड का सितम ऐसा है कि ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की भविष्यवाणी की है.
हिमाचल के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 27 दिसंबर से अगले 48 घंटे तक भारी बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला जिलों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जबकि निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में 29 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश जारी रहने की उम्मीद है और राज्य के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट की भी भविष्यवाणी की गई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आफत की बरसात, गिरा तापमान; ठंड और जाम ने बढ़ाई मुसीबत