Congress CWC Meeting : कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की कार्य समिति (CWC) की बैठक हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर बात किया गया.
Congress CWC Meeting : संसद में हुए अंबेडकर का मामला तुल पकड़ा हुआ है. ऐसे में कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की कार्य समिति (CWC) की बैठक की गई है. इस बैठक में पदयात्राओं समेत 13 महीने लंबे राजनीतिक अभियान का एलान किया गया है. इसका मकसद संविधान पर कथित हमले के साथ-साथ महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाना है.
बैठक में पार्टी ने लिया फैसला
CWC की बैठक में ये भी फैसला किया गया कि पार्टी में व्यापक संगठनात्मक सुधार तथा पुनर्गठन का काम जल्द शुरू किया जाएगा और साल भर तक देश भर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 25 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2026 तक चलेगा. बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव भी पारित किए गए जिनमें एक प्रस्ताव महात्मा गांधी पर और दूसरा राजनीतिक है.
गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग
संसद में उठे अंबेडकर के मामले को लेकर इस बैठक में कहा गया कि हमारा गणतंत्र 75वें साल में प्रवेश करने जा रहा है तब भी संविधान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गृहमंत्री अमित शाह की ओर से अंबेडकर पर दिया गया बयान संविधान को कमजोर कर रहा है. इसे लेकर एक बार फिर बैठक में अमित शाह के इस्तीफे और माफी की मांग दोहराई गई है.
मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की मांग
आने वाले केंद्रीय बजट में कांग्रेस ने गरीबों को आय में बढ़ावा और मिडल क्वलास वर्ग के लोगों को टैक्स में छूट देने की मांग भी की है.
इसके अलावा किसानों के बढ़ते इनपुट लागत और अपर्याप्त MSP समस्या का तत्काल समाधान निकालने की मांग भी की है. वहीं, मनरेगा की मजदूरी दर को 400 रुपये प्रति दिन तक बढ़ाने की अपील की है.
50 नेताओं ने दिया सुझाव
संविधान को संरक्षित और प्रमोट करने के लिए दूसरे चरण में आंदोलन 26 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2026 तक चलेगा. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संगठन के पुनरोद्धार के लिए रि-वैमपिंग प्रोगाम 2025 ऊपर से लेकर बूथ स्तर तत्काल शुरू किया जाएगा. कार्यसमिति की बैठक को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी संबोधित किया और करीब 50 नेताओं ने चर्चा के दौरान अपनी बात रखी.
महासचिव ने दिया बयान
इस बैठक के बारे में बताते हुए महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि साल 2025 का साल संगठन में व्यापक बदलाव का होगा. हम व्यापक संगठनात्मक सुधार करेंगे. यह काम तत्काल शुरू होगा. उन्होंने आगे बताया कि दिसंबर महीने से ही ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ अभियान शुरू होगा, जो अगले एक साल तक चलेगा. महासचिव की मानें तो इस अभियान के तहत पदयात्रा होगी और जिला और राज्य स्तर पर जनसभाओं का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान में हम संविधान पर हमले की बात को उठाएंगे. इसके साथ महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे भी उठाएंगे. वेणुगोपाल ने बताया कि अप्रैल में महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर (गुजरात) में कांग्रेस का सत्र भी आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्यों खास है मोतीलाल नेहरू रोड का बंगला नंबर 3 ? पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से है खास संबंध