Punjab-Haryana Cold Wave : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इसी बीच हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया.
Punjab-Haryana Cold Wave : उत्तर भारत में दिसंबर के महीने में कड़ाके ठंड देखी जा रही है और लगातार वहां पर टेम्प्रेचर गिरता जा रहा है. हरियाणा और पंजाब की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के पठान कोट और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही पंजाब के अन्य स्थानों में से एक अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.7 और गुरदासपुर में 6 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया.
हरियाणा में भी ठंड ने हिलाया
इसके अलावा पंजाब के अन्य स्थानों में फिरोजपुर और रूपनगर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोगों ने डबल रजाई ओड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. फिरोजपुर में 5.7, रूपनगर में 5.9, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, हरियाणा की बात करें तो वहां पर ठंड ने अपना कहर भरपा रखा है. नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि सिरसा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
कश्मीर में जमने लगी बर्फ
कश्मीर में भारी बर्फ के बाद तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है. पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान माइनस में पहुंच गया है और वहां पर पर्यटकों को जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ सोपोर इलाके में झील का पानी बर्फीले पानी की मोटी चादर में तब्दील हो गई है. सोपोर इलाके के कुछ वीडियो सामने आया जिसमें नदी पर बनी बर्फ की चादर पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किया गया पुख्ता इंतजाम, अंडरवाटर ड्रोन तैनात; जानें कैसे करेगा काम