Home Latest महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किया गया पुख्ता इंतजाम, अंडरवाटर ड्रोन तैनात; जानें कैसे करेगा काम

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए किया गया पुख्ता इंतजाम, अंडरवाटर ड्रोन तैनात; जानें कैसे करेगा काम

by Sachin Kumar
0 comment
Underwater drones deployed Maha Kumbh

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, ऐसे में सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की कई लेयर में सुरक्षा के लिए तकनीकी स्तर पर अंडरवाटर ड्रोन तैनात करने का आदेश दिया है.

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम में जुटी है. अबकी बार योगी सरकार ने अंडरवाटर ड्रोन तैनात करने का फैसला किया है. यह ड्रोन 24*7 नदी में रहकर हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने का काम करेगा. इस ड्रोन में एक खास बात यह है कि अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर बनाए रखने में कारगर हथियार साबित हो सकता है. साथ ही पानी की 100 मीटर गहराई में जाकर क्लियर दृश्यों को भेजने में पूरी तरह से सक्षम है.

सीएम योगी के आदेश के बाद लिया फैसला

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रयागराज पूर्वी जोन के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र को तेज गति से चलने वाले ड्रोन को लॉन्च किया. वहीं, डीप ट्रेकर के संस्थापक जय त्रिवेदी ने इस ड्रोन की खासियत बताते हुए कहा कि इसमें फोन-के कैमरा लगा हुआ है. इनहांस कैमरा भी है, जिससे अगर गंदा पानी भी है तो उसमें विजुअल्टी लगेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई गंगा में डूब जाता है तो तलाशी लेने के लिए आप को तुरंत 30 सेकेंड में इसको डिप्लॉय करके तत्काल उसको ढूंढ सकते हैं. इसके अलावा ड्रोन को कोई भी शख्स हैंडिल कंट्रोलर से उसको ऊपर से आसानी से कंट्रोल कर सकता है.

गोताखोर को मिलेगी सही सूचना

राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि अगर गलती से किसी शख्स की पानी में डूबने की सूचना मिलती है तो आप तुरंत गोताखोर को अंदर भेज सकते हैं, ड्रोन का कैमरा स्थिति को क्लियर करता हुआ जाएगा और गोताखोर से संपर्क साधकर सही सूचना देकर डूबने वाले व्यक्ति को जल्द बाहर निकालने की कोशिश की जाएगी. इसके अलावा योगी सरकार महाकुंभ में अन्य स्तरों पर भी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 50 हजार से अधिक जवानों की तैनाती, आतंकी खतरों, मानव तस्करी, साइबर अपराध और हमलावर ड्रोन से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर ड्रोन लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- युग का हुआ अंत, मलयालम फिल्म निर्देशक एमटी वासुदेवन नायर ने दुनिया को कहा अलविदा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00