Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : प्रधानमंत्री मोदी ने एक आलेख लिखा है जिसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है, उन्होंने इसमें अटल की उपलब्धियों और व्यक्तित्व के बारे में बताया है.
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक आलेख लिखा है. इसमें पीएम मोदी ने अटल के व्यक्तित्व और उपलब्धियों के बारे में जिक्र किया है और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को 21वीं शताब्दी में भारत के परिवर्तन का निर्माता बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता देश की आर्थिक बढ़ोतरी के लिए एक शानदार मंच तैयार करके दिया था. उन्होंने आगे लिखा कि मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं? पूर्व प्रधानमंत्री के यह शब्द कितने साहसी और गूढ़ हैं.
भारतीय जनमानस का सितारा
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आलेख में लिखा कि मैं वह दिन कभी नहीं भूलता हूं जब उन्होंने मुझे अपने पास बुलाकर अंकवार में भर लिया था और जोर से पीठ में पीट पर थाप मार दी थी. उस वक्त वह स्नेह, अपनत्व और प्रेम मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि 25 दिसंबर का यह दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है. आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल को उस आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई थी.
देश को नई गति मिली
पीएम मोदी ने लिखा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए NDA सरकार ने जो कदम उठाए उससे देश को एक नई दिशा मिली और नई गति प्रदान हुई. जिस दौरान में अटल ने प्रधानमंत्री पद संभाला उस दौरान पूरा देश राजनीतिक अस्थिरता से घिरा हुआ था. उससे पहले 9 सालों में चार लोकसभा चुनाव देखा था अटल जी के सत्ता में आने बाद लगने लगा कि कहीं यह सरकार भी नहीं गिर जाए उसी दौरान पूर्व पीएम ने देश को स्थिरता और सुशासन का मॉडल देने का काम किया. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने देश को आईटी, टेलीकम्यूनिकेशन और दूरसंचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाया. उनके ही कार्यकाल में टेक्नोलजी को सामान्य व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया. साथ ही भारत में दूर-दराज इलाकों को मुख्यधार से जोड़ने का काम किया गया.
अटल ने बनाया BJP को सबसे बड़ी पार्टी
प्रधानमंत्री मोदी ने अटल जी की व्यक्तिगत चीजों के बारे में लिखा कि वह साहित्य और अभिव्यक्ति से जुड़े रहे. वह एक कवि थे जिनके शब्द हर विपरीत स्थिति में व्यक्ति को आशा और नव सृजन की प्रेरणा देते थे. वह हर वर्ग और नागरिक के प्रेमी थे. साथ ही मेरे जैसे भारतीय जनता पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं को उनसे सीखने, उनके साथ काम करने, उनसे संवाद करने का अवसर मिला. अगर आज BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है तो इसका श्रेय उस अटल आधार को है, जिसपर ये दृढ़ संगठन खड़ा है. पूर्व पीएम ने उन्होंने BJP की नींव तब रखी उस वक्त रखी जब कांग्रेस जैसी पार्टी का विकल्प बनना कोई आसान काम नहीं था. उनका नेतृत्व, उनकी राजनीतिक दक्षता, साहस और लोकतंत्र के प्रति उनके अगाध समर्पण ने BJP को भारत की लोकप्रिय पार्टी के रूप में प्रशस्त किया.
यह भी पढे़ं- क्या मंदिर तोड़कर बनाई गई थी संभल की जामा मस्जिद? इतिहासकार का चौंकाने वाला दावा