Darenge To Marenge Poster: जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से ‘डरेंगे तो मरेंगे’ वाले पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर नागवासुकी मंदिर के सामने लगाए गए हैं.
Darenge To Marenge Poster: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच सियासी गर्मी भी बढ़ने लगी है. दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ मेले से पहले कई जगह ‘डरेंगे तो मरेंगे’ नारे ने जोर पकड़ लिया है. जगह-जगह इस तरह के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था.
नागवासुकी मंदिर के सामने लगाए गए पोस्टर
बता दें कि अगले साल महाकुंभ मेले के आयोजन की शुरुआत पौष पूर्णिमा के दिन यानी 13 जनवरी को होगी. इससे पहले जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से ‘डरेंगे तो मरेंगे’ वाले पोस्टर लगाए गए हैं. यह पोस्टर नागवासुकी मंदिर के सामने लगाए गए हैं. जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिणपीठ, नाणीजधाम के पीठ के संस्थापक और वैष्णव संप्रदायों के वैष्णवाचार्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य की ओर से लगाए गए पोस्टर से विवाद गहरा सकता है.
बंटेंगे तो कटेंगे…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2024
एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे… pic.twitter.com/Ey4QzpFSRY
दरअसल, बांग्लादेश में 5 अगस्त को तख्तापलट के बाद हिंदु अल्पसंख्यकों पर अत्याचार शुरू हो गए. इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 अगस्त को हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. आगरा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाला बयान दिया था.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में मिला मंदिर, 32 साल बाद गूंजा ओम नमः शिवाय; मुस्लिम समुदाय ने दिया बड़ा संदेश
योगी के बयान पर देखने को मिला था विवाद
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता. देश या राष्ट्र तब सशक्त रहेगा, जब तक हम एक और नेक रहेंगे. अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने पड़ोसी मुल्क का जिक्र करते हुए कहा था कि बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वह गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए. इसके बाद से इस नारे ने जोड़ पकड़ लिया. उनके इस बयान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 5 अक्टूबर को समर्थन दिया था.
एक हैं, तो सेफ हैं- ये आज देश का महामंत्र बन चुका है…
— BJP (@BJP4India) November 23, 2024
सुनिए, पीएम श्री @narendramodi ने और क्या कहा…
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/gQZ6N8Gkj4 pic.twitter.com/NptQqPkhe9
महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि हम बंटेंगे, तो बांटने वाले लोग महफिल सजाएंगे और जश्न मनाएंगे. मुख्यमंत्री के बयान पर RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदू समाज को एकजुट होना चाहिए. इसके अलावा महाराष्ट्र चुनाव में कई जगहों पर BJP कार्यकर्ताओं ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर लगाए थे. इस पर जमकर विवाद देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें: गंभीर हालत-लड़खड़ाती आवाज… डल्लेवाल ने आंदोलन में फूंकी जान, किसान नेता ने क्या कहा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram