Delhi News : दिल्ली सरकार के दो विभागों की तरफ से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरफ से भ्रमित करने वाली स्कीम बताने के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Delhi News : दिल्ली सरकार के दो विभागों की तरफ से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को भ्रमित बताने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतने जा रही है. वह लोग हमें रोकने की लाख कोशिश कर लें लेकिन किसी भी कीमत पर रोक नहीं पाएंगे. साथ ही AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के मुताबिक, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कोई भी झूठा मामला बनाकिर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है.
सकारात्मक अभियान चला रही है AAP
अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीते 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है. वह लोग केवल केजरीवाल की आलोचना और गाली देकर वोट मांगने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए AAP अपने काम के आधार पर सकारात्मक अभियान चलाने का काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि हमने महिला सम्मान योजना और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की योजना की घोषणा की है. इन योजनाओं के रजिस्ट्रेशन से ही BJP पूरी तरह से घबरा गई है और दिल्ली कैबिनेट ने पहले ही 1 हजार रुपये भत्ते देने को मंजूरी दे दी है और अधिसूचना जारी कर दी गई है.
दबाव डालकर नोटिस पब्लिश करवाया
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बुधवार को समाचार पत्रों में जारी किए गए नोटिस गलत हैं और BJP ने कुछ अधिकारियों पर दबाव डालकर ऐसा नोटिस पब्लिश करवाने का काम किया है. इन अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई की जाएगी. महिला सम्मान योजना को दिल्ली कैबिनेट द्वारा अधिसूचित किए जाने की जानकारी पब्लिक डोमेन में है.
यह लोग बुरी तरह से बौखला गए : पूर्व CM
विभागों की तरफ से नोटिस जारी करने के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी थी कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से यह लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं, यह लोग आने वाले समय में फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान बना रहे हैं और उसके पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर रेड की जाएगी. वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार के विभागों ने नोटिस जारी कर बताया है कि संजीवनी और महिला सम्मान योजना जैसी कोई स्कीम नहीं है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया को टक्कर देंगे फरहाद सूरी