Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जंगपुरा विधानसभा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने फरहाद सूरी को मैदान में उतारा गया है.
Delhi Assembly Election: अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर है. इस बीच पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को मैदान में उतारा था. अब कांग्रेस ने उनके खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट दिया है. पूर्व आप विधायक असीम खान और देविंदर सहरावत को भी टिकट दिया गया. इस सूची के साथ कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 47 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को टिकट
असीम अहमद खान को मटिया महल से तो देविंदर सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया गया है. AAP के दोनों पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस ने शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, सीमापुरी (एससी) से राजेश लिलोथिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, देवली (एससी) से राजेश चौहान, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु और लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोल पुरी (एससी) से हनुमान चौहान, त्रिनगर से सतेंद्र शर्मा, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर (एससी) से जे.पी.पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को मैदान में उतारा है. मटियाला से रघुविंदर शौकीन.
नामांकित 26 उम्मीदवारों की सूची में राजिंदर नगर से विनीत यादव, मालवीय नगर से जितेंद्र कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, संगम विहार से हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी (एससी) से अमरदीप, कोंडली (एससी) से अक्षय कुमार, गुरचरण सिंह राजू शामिल हैं। कृष्णा नगर, गोकलपुर (एससी) से प्रमोद कुमार जयंत और करावल नगर से पी के मिश्रा.
पहली सूची में 21 उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस पार्टी ने इस महीने की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. इसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था, जिससे उनके और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला तय हो गया था. कांग्रेस ने अपने दिल्ली प्रमुख देवेंद्र यादव को बादली से, दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान से, पूर्व दिल्ली कांग्रेस प्रमुख चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज से, राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक को वजीरपुर से और आदर्श शास्त्री को द्वारका से मैदान में उतारा था.
मंजूरी के बाद जारी हुई लिस्ट
कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की ओर से मंजूरी दिए जाने के कुछ घंटों बाद आई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CEC बैठक में भाग लिया, जबकि दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निज़ामुद्दीन और दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव, सीईसी के अन्य सदस्यों में से, यहां एआईसीसी मुख्यालय में शारीरिक रूप से उपस्थित थे. कांग्रेस की CEC बैठक के बाद पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा हुई, अब CEC की बैठक में विस्तृत चर्चा हुई. कई सीटें ऐसी हैं जिन पर फैसला हो चुका है. CEC की ओर से मंजूरी दे दी गई है. कुछ सीटें लंबित हैं. जब उनसे दिल्ली की कुछ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी 70 सीटें हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. हम सभी सीटों पर मजबूती से लड़ने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर भड़के ललन सिंह, जेपी नड्डा का किया बचाव, दिखाया पुराना वीडियो