Jammu-Kashmir Army Vehicle Accident: आर्मी वैन के खाई में गिरने के बाद 5 जवानों की मौत हो गई और 10 घायल बताए जा रहे हैं. आर्मी वैन में कुल 18 जवान सवार थे.
Jammu-Kashmir Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है. पुंछ सेक्टर के मेंढर में मंगलवार की शाम आर्मी वैन गहरी खाई में गिर गई. 350 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद 5 जवानों की मौत हो गई और 10 घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि वैन में कुल 18 जवान सवार थे. सभी जवान ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल की ओर जा रहे थे.
4 जवानों की हालात गंभीर
सेना की XVI कोर या व्हाइट नाइट कोर के X हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है. व्हाइट नाइट कोर की ओर से पोस्ट में लिखा गया कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. मौके पर बचाव अभियान जारी है. साथ ही घायल सैनिकों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है. बता दें कि इसमें 4 जवानों की हालात गंभीर बताई जा रही है.
LoC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल जाते समय बलनोई इलाके में घोड़ा पोस्ट के पास आर्मी वैन के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया. इस वजह से वैन सीधे खाई की ओर मुड़ गई. हादसे की सूचना मिलते ही सेना की QRT यानी क्विक रिस्पॉन्स टीम और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जानकारी के मुताबिक घायल जवानों को नजदिक के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Shyam Benegal: ‘अंकुर’ से लेकर ‘मंथन’तक… श्याम बेनेगल ने सार्थक सिनेमा को रखा जिंदा
लद्दाख में हुई थी 9 जवानों की मौत
बता दें कि इससे पहले नवंबर के महीने में इसी तरह की दो घटनाएं देखने को मिली थी. 4 नवंबर को राजौरी में एक हादसे के दौरान दो जवानों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 2 नवंबर को रियासी जिले हादसा देखने को मिला था. एक कार खाई में गिर जाने के कारण तीन लोगों ने दम तोड़ दिया था. वहीं, 19 अगस्त को सेना की एक गाड़ी लद्दाख में हादसे का शिकार हो गई थी.
सेना के काफिले में शामिल पांच गाड़ियों में सवार 34 जवान ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान काफिले की एक गाड़ी संतुलन खोने की वजह से 60 फीट गहरे खाई में गिर गई. इसमें कुल 9 जवानों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: Syria And Bangladesh: बांग्लादेश और सीरिया में तख्तापलट! इस साल की चर्चित घटनाओं में रही शुमार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram