Allu Arjun Stampede Case : हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मामले में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
Allu Arjun Stampede Case: तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने के साथ ही लगातार चर्चा में है. हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले की जांच के लिए वह मंगलवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस के समक्ष पेश हुए. भगदड़ और महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की गई.
जांच में सहयोग करने का पुलिस से प्रॉमिस
नोटिस जारी होने के बाद मंगलवार को सुबह 11 बजे अल्लू अर्जुन पुलिस के सामने पेश हुए. इसके चलते उनके घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, थाने जाने से पहले अभिनेता ने फैन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. अल्लू अर्जुन ने पहले ही कहा था कि वह जांच में पुलिस के साथ सहयोग करेंगे. इससे पहले पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने थिएटर में हुई घटना का वीडियो सोमवार को जारी किया था.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को मची भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसके 8 साल के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार की शिकायत पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया था. अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया है. महिला की मौत के सिलसिले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन अभिनेता को 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी, लेकिन 14 दिसंबर की सुबह जेल से रिहा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh ने सोशल मीडिया पर AP ढिल्लों को ब्लॉक करने से किया इन्कार, पोस्ट में दिया सबूत