दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर के नाम पर इस साल खेलरत्न पुरस्कार के लिए विचार न किए जाने की खबरों के बीच परिवार ने नाराजगी जताई है. ऐसे में खेल मंत्रालय ने इसपर सफाई दी है.
दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर की इस साल ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार के लिए उपेक्षा किये जाने की खबरों के बीच खेल मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने कहा है कि अभी नाम तय नहीं हुए है. एक हफ्ते में पुरस्कारों का खुलासा होने पर उसका नाम सूची में होगा. अगस्त में हुए पेरिस ओलंपिक के दौरान मनु एक ही खेलों में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता.
परिवार में नाराजगी
खेल मंत्रालय की ओर से दावा किया गया कि मनु ने खेलरत्न के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन मनु के परिवार ने इस दावे को खारिज कर दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मनु के पिता रामकिशन भाकर ने कहा कि अगर सम्मान के लिए हाथ ही फैलाने पड़ें तो फिर देश के लिए मेडल जीतने का क्या फायदा. उन्होंने आगे कहा कि भारत में ओलंपिक की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि दो मेडल जीतने के बावजूद मनु की खेलरत्न के लिए अनदेखी की गई.
मंत्रालय ने दी सफाई
इस मुद्दे पर बात करते हुए खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि अभी अंतिम सूची तय नहीं हुई है. खेलमंत्री मनसुख मांडविया कुछ दिन में सिफारिश पर फैसला लेंगे और अंतिम सूची में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है. उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत जज वी. रामासुब्रमम की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यीय पुरस्कार समिति में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल समेत पूर्व खिलाड़ी भी हैं. नियमों की मानें तो खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति है. हालांकि, चयन समिति उन नामों पर भी विचार कर सकती है जिन्होंने आवेदन नहीं किया है.
पेरिस ओलंपिक में छाया मनु का जादू
यहां बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीते थे. पहले मेडल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और फिर मिक्स्ड टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज जीता था. वहीं, 25 मीटर शूटिंग में वो चौथे स्थान पर थीं. वो एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनी.
यह भी पढ़ें: WPL Auction 2025: सिमरन शेख बनी WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी, एक समय किट के लिए नहीं थे पैसे