Border-Gavaskar Trophy 2025 : अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए मोहम्मद शमी को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे दो मुकाबलों में अभी खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
Border-Gavaskar Trophy 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबलों का रोमांच जारी है. पर्थ से शुरू हुए मुकाबलों का कारवां अब मेलबर्न तक पहुंच गया है और यहां पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक चौंकाने वाली न्यूज दी है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच की टेस्ट मैचों की सीरीज के बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं.
मेडिकल टीम ने जताई आपत्ति
BCCI ने अपने एक बयान में कहा कि मौजूदा समय में मोहम्मद शमी का मेडिकल असेसमेंट के आधार पर मेडिकल टीम ने तय किया है कि उनके घुटने की चोट पूरी तरह से सही होने के लिए अभी और समय की जरूरत है. इसलिए उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए फिट नहीं माना जाएगा और यही वजह रही कि उन्हें अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर कर दिया गया है. शुरुआत में उम्मीद जताई जा रही थी कि वह बचे दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी करेंगे. लेकिन फिटनेस रिपोर्ट नहीं मिलने के बीच उन्हें एक बार फिर निराशा होना पड़ा है.
रणजी ट्रॉफी में की थी जमकर गेंदबाजी
बता दें कि भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 43 ओवरों की गेंदबाजी की थी. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के सभी मुकाबलों में धुआंधार गेंदबाजी की थी. इसके अलावा उन्होंने वहां पर टेस्ट मैचों में तैयार होने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सेशन में भी हिस्सा लिया था. बता दें कि मोहम्मद शमी ने लास्ट टूर्नामेंट में एक दिवसीय विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया था और उस दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी इसके बाद से ही वह किसी इंटरनेशनल मुकाबले में दिखे नहीं है. बताया जा रहा था कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ही अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें- कब होगा भारत-पाकिस्तान का धमाकेदार मुकाबला, यहां जानिए चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल