14 February 2024
प्रयागराज संगम नगरी में माघ मेला चल रहा है। आज बसंत पंचमी का पर्व पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इस दिन गंगा स्नान का बेहद महत्व है। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार, इस दिन जो व्यक्ति देवी सरस्वती की पूजा करता है उसको ज्ञान, बुद्धि और कला के क्षेत्र में सफलता मिलती है। आज 14 फरवरी बुधवार के दिन प्रयागराज के संगम घाट पर दोपहर 12 बजे तक करीब 25.50 लाख लोगों ने गंगा स्नान किया। हालांकि, माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि, मगंलवार 13 फरवरी को बारिश हुई थी जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया। इसके बाद भी आज 25 लाख 50 हजार लोगों ने गंगा और पवित्र संगम में डुबकी लगाई।
माघ मेला सुविधाएं
स्नान के लिए सुबह प्रात:काल से ही लोगों का माघ मेला में आना जारी हो गया है। प्रशासन अधिकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल मिलाकर 12 घाट बनाए गए हैं जिनकी लंबाई 6,800 फुट से बढ़ाकर 8,000 फुट कर दी गई है। साथ ही सारे घाटों पर महिलाओं और पुरुषों के लिए कपड़े बदलने की सुविधा दी गई है।
सुरक्षा के इंतजाम
माघ मेला के पुलिस उप महानिरीक्षक राजीव नारायण मिश्र के अनुसार, मेले में सुरक्षा के के अच्छे इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, यहां 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और बहुत से एआई कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया, मेले में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए मेले में आरएएफ, एसडीआरएफ, एटीएस और एनडीआरएफ तैनात की गई हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई
बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर माघ मेला में कई स्थानीय लोगों द्वारा भंडारा किया जा रहा है। इसके साथ ही साधू-संतों के शिविरों में भी बड़े स्तर पर भंडारों का आयोजन किया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को बसंत पंचमी की ढेरों बधाईयां दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा- ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की अनंत शुभकामनाएं।’