Delhi Assembly Elections: दिल्ली में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं.
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली में रह रहे बिहार के लोगों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को हराना है. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य के अहम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
लोगों को सावधान रहने की दी हिदायत
मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि जब कोरोना वायरस जैसी महामारी आई तो दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बिहार और यूपी के लोग हैं, वो बिहार-यूपी चले जाएं. आज ये लोग पूर्वांचल के मुद्दे को रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. मैं आज दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों से आग्रह करने आया हूं कि इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. मैं सभी लोगों से अपील करूंगा कि 2025 में होने वाली विधानसभा चुनाव में पूर्ण रूप से दिल्ली में बैठी सरकार को जवाब देने का काम करें. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली में कितनी सीटों पर होना है चुनाव?
अगले साल होने वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसे लेकर पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. हालांकि, BJP जल्दबाजी के मूड में नहीं दिख रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने अंबेडकर को बनाया मुद्दा, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना