PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यात्रा पर कुवैत पहुंचे हैं. इसी बीच यहां पर उनका पहले औपचारिक स्वागत किया गया और उसके बाद रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को कुवैत पहुंचे हैं. यहां पर पीएम मोदी का कुवैत के शीर्ष नेतृत्व से वार्ता से पहले पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया और उसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा से 43 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस खाड़ी देश की यात्रा की थी.
कुवैत भारत का महत्वपूर्ण साझेदार
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह के साथ बैठक भी की. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और कुवैती प्रधानमंत्री के डेलेगेशन से चर्चा करने की बात चल रही है. आपको बताते चलें कि कुवैत भारत का एक महत्वपूर्ण पार्टनर है जो कच्चे तेल का छठा सबसे बड़ा सप्लाई करने वाला देश है और भारत की ऊर्जा की आवश्यकता का 3 फीसदी पूरा करता है. इससे पहले पीएम मोदी ने भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों पर प्रकाश डालने का काम किया था. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि भारत और कुवैत इतिहास, संस्कृति और आपसी सम्मान के बहुआयामी संबंध को साझा करते हैं.
गल्फ स्पिक लेबर कैंप का PM ने किया दौरा
कुवैत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यक्रम में मीना अब्दुल्ला क्षेत्र में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जिसमें करीब 1500 भारतीय काम करते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने भारत के विभिन्न राज्यों से आए श्रमिकों से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा. विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की तरफ से श्रण शिविरों का दौरा करने का मतलब है कि भारतीय श्रमिकों के कल्याण को दिए जाने वाले महत्व का प्रतीक. बता दें कि कुवैत की कुल आबादी का भारतीय 21 फीसदी है.
यह भी पढ़ें- Election Results: पंजाब नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, AAP और कांग्रेस ने बनाई बढ़त