Delhi News : महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए महिलाओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.
Delhi News : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है. ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत अब राष्ट्रीय राजधानी में हर महिला को 2100 रुपये महीना देने की घोषणा की थी, अब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का एलान किया है. AAP प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उन्हें कार्ड भी दे दिया जाएगा.
संजीवनी के लिए भी जल्द होगा रजिस्ट्रेशन
दिल्ली सरकार की दूसरी योजना संजीवनी के लिए रजिस्ट्रेशन भी सोमवार से शुरू हो जाएगा. संजीवनी योजना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 60 साल के ऊपर सभी बुजुर्गों का प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा. संजीवनी योजना के लिए भी बुजुर्गों को किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है बल्कि AAP कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन कर लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 60 साल के बाद लोगों के लगता है कि कौन ख्याल रखेगा लेकिन अब आम आदमी पार्टी उनका ध्यान रखेगी.
अरविंद केजरीवाल ने LG को दिया धन्यवाद
AAP प्रमुख केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का भी दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी कमियों को उजागर किया और हम उन समस्याओं को जल्द दूर करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि LG साहब ने जिन टूटी हुई हुई सड़कों को दिखाया था हम वहां पर सड़के बनवा रहे हैं और इसका उद्घाटन जल्द सीएम आतिशी ही करेंगी. इसके अलावा एलजी साहब ने जिन जगहों पर गंदगी का जिक्र किया है उसकी हम खुद ही सफाई करवाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मैं एलजी साहब से यही कहना चाहता हूं कि वह हमारी कमियों को दिखाते जाएं और हम उसे दूर करते जाएंगे.
यह भी पढ़ें- UP News: हिंदू संगठन ने राहुल गांधी के खिलाफ खोला मार्चा, बचाव में उतरे पंकज तिवारी