Municipal Corporation Election Results: पंजाब की 5 नगर निगमों, 41 नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतगणना जारी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाते दिख रही है.
Municipal Corporation Election Results: पंजाब की 5 नगर निगमों, 41 नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं और मतगणना जारी है. पंजाब में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने जालंधर और पटियाला नगर निगम चुनाव में जीत हासिल कर ली है. जबकि कांग्रेस फगवाड़ा और अमृतसर में आगे चल रही है. पंजाब में पांच नगर निगमों – लुधियाना, जालंधर, पटियाला, अमृतसर, फगवाड़ा और 44 नगर पालिका परिषदों के साथ ही नगर पंचायतों के लिए शनिवार को चुनाव हुए.
क्या कहते हैं नतीजे?
पटियाला में AAP अपना मेयर चुनने के लिए तैयार है. उसने 53 में से 43 वार्ड जीते हैं. घोषित नतीजों के अनुसार कांग्रेस और BJP ने चार-चार वार्ड जीते हैं, जबकि शिरोमणि अकाली दल दो ही वार्ड जीत पाई है. लुधियाना में भी AAP ने बढ़त बनाई है. जहां उसने 95 में से 42 वार्ड पर जीत हासिल की है. नतीजों की मानें तो कांग्रेस ने 29 वार्ड में जीत दर्ज की है. जबकि BJP ने 19 वार्ड में जीत हासिल की है. जालंधर में भी AAP आगे रही, जहां उसने 85 में से 39 वार्ड पर जीत हासिल की.
इस रेस में कांग्रेस भी है आगे
यहा बता दें कि अमृतसर और फगवाड़ा में कांग्रेस आगे चल रही है. अमृतसर में कांग्रेस ने 40 वार्ड जीते जबकि AAP ने 28 और BJP 10 वार्ड में जीत दर्ज की है. फगवाड़ा में 50 वार्ड वाले नगर निगम में किसी भी राजनीतिक दल ने 26 का आंकड़ा नहीं छूया है. वहीं, कांग्रेस 22 वार्ड जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. AAP ने 12 वार्ड जीते, जबकि BJP ने चार और बीएसपी ने तीन वार्ड जीते.
यह भी पढ़ें: RJD नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर कसा तंज, प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से की मुलाकात