Vijay Hazare Trophy : टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है.
Vijay Hazare Trophy : भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना जलवा बिखरने वाले रिंकू सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रिंकू को आगामी विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. विस्फोटक बल्लेबाज पहली बार राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में किसी टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. रिंकू सिंह टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगें जिन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी की कमान संभाली थी.
रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग जीती
मेरठ मेवरिक्स ने इस साल शुरुआत में रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था. अब उनको विजय हजारे ट्रॉफी में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद काफी उत्साहित दिख रहे हैं. ESPNcricinfo के मुताबिक रिंकू सिंह ने कहा कि यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की कमान संभालना मेरे लिए काफी बड़ा मौका था और मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभााने में सफल रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कप्तानी के दौरान टूर्नामेंट का बहुत आनंद लिया और उस दौरान मुझे काफी कुछ नया सीखने को मिला.
IPL में KKR ने फिर किया रिंकू को रिटेन
रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हैं और KKR ने एक बार फिर रिटेन किया है. इसी कड़ी में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को भी रिटेन किया गया. रिंकू ने अभी तक लिस्ट-ए के लिए 52 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 1899 रन बनाए हैं. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश अपना पहला मुकाबला 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेल रही है.
यह भी पढ़ें- 12 साल की लड़की ने अपनी गेंदबाजी से सचिन तेंदुलकर को किया इम्प्रेस, वीडियो पोस्ट कर जहीर खान से की तुलना