Ambedkar Samman Scholarship Delhi: अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों की मुफ्त विदेशी शिक्षा के लिए ‘अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ योजना का एलान किया.
Ambedkar Samman Scholarship Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस बीच AAP यानी आम आदमी पार्टी की ओर से एक बार फिर बहुत बड़ा एलान किया गया है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के दलित छात्रों की मुफ्त विदेशी शिक्षा के लिए ‘डॉक्टर अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप’ योजना का एलान किया है.
सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी होंगे योजना के लिए पात्र
बता दें कि इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिल्ली के दलित छात्रों को मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि इस योजना के तहत दलित समाज के बच्चों की विदेशों में पढ़ाई, ट्रेवल और अन्य चीजों का पूरा खर्च दिल्ली सरकार की ओर से उठाया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे. हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि दलित बच्चों को छात्रवृत्ति कैसे और कब दी जाएगी.
बाबा साहब के शिष्य @ArvindKejriwal जी कर रहे उनके सपने को साकार🙏
— AAP (@AamAadmiParty) December 21, 2024
🔷 बाबा साहब का सपना था कि दलित समाज का बच्चा-बच्चा उच्च शिक्षा ग्रहण करके देश की प्रगति में योगदान दे
🔷 इसी सपने को पूरा करते हुए केजरीवाल जी ने शुरू की 'डॉक्टर अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप'
🔷 इस योजना के तहत… pic.twitter.com/3EINa39fbJ
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान दावा किया कि यह स्कॉलरशिप योजना भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता यानी बीआर अंबेडकर का अपमान करने वालों को करारा जवाब है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इस पर कहा कि दिल्ली की AAP सरकार ने बाबा साहब के सपने को पूरा करते हुए बच्चों को अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया है. साथ ही AAP सरकार ने अपने बजट का 25 फीसदी हिस्सा शिक्षा व्यवस्था पर खर्च किया और तमाम योजनाएं चलाई हैं.
यह भी पढ़ें: अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, फ्री होगा इलाज, जानें केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों को क्या दी गारंटी?
‘संजीवनी’ और महिला सम्मान योजना भी किया एलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब डॉ अंबेडकर का अपमान किया और उनका मजाक उड़ाया. करोड़ों लोग इससे बहुत दुखी हैं. बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा ही आगे बढ़ने का रास्ता है. ऐसे में हम बाबा साहब के सपने को साकार कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 18 दिसंबर को ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की है. इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का फ्री इलाज होगा और इलाज के लिए कोई खर्च सीमा नहीं होगी. इस दौरान वह सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की भी शुरुआत की थी. इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए भी कई तरह की योजनाओं का एलान उनकी ओर से किया गया था.
यह भी पढ़ें: किन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये, कब होंगे डबल और क्या होंगी शर्तें; यहां जान लें फुल डिटेल्स
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram