Amit Shah On Ambedkar: बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने अमित शाह के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया.
Amit Shah On Ambedkar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे अमित शाह के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक बयान दे दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जितना बीआर अधिक अंबेडकर और बसव दर्शन बढ़ेगा, RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा उतनी ही कम होती जाएगी.
अंबेडकर का नाम जपने को लेकर बोला हमला
कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे शनिवार को आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पहले तो कहा कि मुझे नहीं पता कि अगर मैं सात जन्मों में भगवान का नाम जपूंगा तो मुझे स्वर्ग में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन इस जन्म में बीआर अंबेडकर का नाम जपने से हमें राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक समानता और आत्मसम्मान का जीवन मिलेगा.
इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी समस्या यह है कि बीआर अंबेडकर और समानता उनके विचारों में नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि यह सारी बातें उनके दर्शन और विचारधारा से गायब हैं. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि जितना अधिक बीआर अंबेडकर और बसव दर्शन बढ़ेगा, उतनी ही RSS की विचारधारा कम होती जाएगी. इसी दौरान प्रियांक खरगे ने यह भी कह दिया कि उन्हें पागल कुत्ते ने काट लिया है.
यह भी पढ़ें: जानें क्या है हिजबुल मुजाहिदीन का इतिहास, घाटी में कैसे पाक के इशारे पर बना लोगों की जान का दुश्मन
राज्यसभा में अमित शाह ने दिया था बयान
दरअसल, राज्यसभा में गुरुवार (17 दिसंबर) को संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने सदस्यों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हाल में एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो 7 जन्मों तक उन लोगों को0 स्वर्ग मिल जाता. बता दें कि वह कांग्रेस की वजह से बीआर अंबेडकर को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. इसी बात को लेकर वह विपक्ष पर हमला बोल रहे थे.
इसके कुछ देर बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मनुस्मृति को मानने वाले लोगों को बीआर अंबेडकर से बेशक तकलीफ होगी. इसके बाद से सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी मामले को लेकर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बहुत बड़ा और आपत्तिजनक बयान दे दिया है.
यह भी पढ़ें: संभल के बाद बरेली में बढ़ा तनाव! जानें क्या है 250 साल पुराने गंगा महारानी मंदिर को लेकर विवाद
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram