Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले की जांच जारी है.
Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर जिले में वडाला बांगर पुलिस चौकी के बाहर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी है. ऐसे में धमाके की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी है. पिछले 7 दिन में ये तीसरी ऐसी घटना है. इसके पहले 17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में धमाका हुआ था.
नहीं दर्ज हुआ मामला
धमाके को लेकर पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है. हर बार की तरह इस बार भी राज्य में हुए धमाकों को लेकर पुलिस यही बोल रही है कि जांच जारी है.
शीशा टूट्ने की थी आवाज
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि धमाके की आवाज सुनाई दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था और पास में एक ईट पड़ी थी. इस मामले की जांच जारी है. ये घटनाक्रम गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर हुए संदिग्ध विस्फोट के 2 दिन बाद हुआ है.
अधिकारियों ने बताया सच
अधिकारियों की मानें तो गुरदासपुर में ये घटना रात करीब 9.30 बजे हुई. उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोगों ने विस्फोट जैसी आवाज सुनी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे ये संकेत मिले कि विस्फोट हुआ था. गुरदासपुर के SSP दयामा हरीश कुमार के साथ SP जुगराज सिंह समेत कई सीनियर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. हरीश कुमार ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने DSP को सूचना दी. सीनियर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: Parliament Ruckus: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का BJP पर आरोप, कहा- यह कौन होते हैं हमें रोकने वाले?