Om Prakash Chautala Last Rites: हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का दोपहर के 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. अब उनके अंतिम दर्शन के लिए भीड़ जुटने लगी है.
Om Prakash Chautala Last Rites: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD के प्रमुख रहे ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया था. उन्होंने 89 साल की उम्र में गुरुग्राम के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. आज (शनिवार) उनके पैतृक गांव चौटाला में दोपहर के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. श्रद्धांजलि देने से पहले अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी है. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब के दिग्गज नेताओं के आने की संभावना जताई जा रही है.
3 बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार
ओम प्रकाश चौटाला का शरीर अंतिम दर्शन करने के लिए रखा गया है और दोपहर 3 बजे के करीब अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के सीएम नायाब सिंह समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. साथ ही शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने इसे बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति बताया.
फार्म हाउस में लाया गया पार्थिव शरीर
ओम प्रकाश चौटाला के भतीजे आदित्य चौटाला ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर फार्म हाउस पर लाया गया है. शनिवार की सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जन उनके अंतिम दर्शन कर सकते हैं. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रवक्ता ने कहा कि उनको सुबह के समय हिचकी आई और उसके बाद घर में गिर पड़े. इसके बाद उनको तुंरत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
3 दिन किया गया था राजकीय शोक घोषित
हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राज्य भर में 3 दिन का शोक घोषित किया गया है. 20 से 22 दिसंबर तक राजकीय शोक और 21 तारीख को छुट्टी रहेगी. साथ ही इस दौरान हरियाणा में कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. 21 दिसंबर को ओम प्रकाश चोटाला राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार और मोदी सरकार का मुकाबला नहीं