हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का बेहद महत्व है। ये दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 14 फरवरी को पूरे भारत में बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पीला रंग मां सरस्वती को बहुत प्रिय है इसलिए इस दिन पीला रंग पहनना शुभ होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार पीला रंग बुद्धि, ज्ञान और विद्या का प्रतीक है। दरअसल, पीला रंग पोजिटिविटी और हैप्पीनेस का प्रतीक होता है इसलिए मां सरस्वती को पीले रंग का प्रसाद चढ़ाया जाता है। मान्यतानुसार, जो व्यक्ति बसंत पंचमी को पीले कपड़े पहनता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
महिलाएं अक्सर पूजा और फेस्टिवल के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसमें साड़ी पहला ऑप्शन होता है। अगर इस बार आप बसंत पंचमी पर साड़ी के बजाय कुछ और पहनना चाहती हैं तो, हम आपके लिए साड़ी के अलावा आउटफिट के कई ऑप्शन लेकर आए हैं। इन्हें पहनकर आप खूबसूरत और स्टालिश नजर आएंगी…
पीली अनारकली कुर्ती
अगर आप बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो, फ्लोरलेंथ कुर्ती या अनारकली सूट पहन सकती हैं। अगर आप चाहें तो ठंड से बचने के लिए फुल स्लीव वाले अनारकली का चुनाव कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ दुपट्टा कैरी करना भी कंपल्सरी नहीं है।
क्रॉप-टॉप और स्क्रर्ट
बसंत पंचमी के अवसर पर येलो स्कर्ट-टॉप का चुनाव भी कर सकती हैं। इस आउटफिट में आपको ट्रडिशनल और मॉर्डन लुक मिलता है। अगर आप चाहें तो इसको ऑफिस में कैरी कर सकती हैं।
मिरर कुर्ती
बसंत पंचमी के मौके पर अगर आप ट्रडिशनल लुक में दिखना चाहती हैं तो, येलो मिरर वर्क वाली कुर्ती का चुनाव कर सकती हैं। बसंत पंचमी पूजा के दौरान आप इसमें बहुत सुंदर नजर आएंगी।
प्लाजो के साथ टॉप
आप स्ट्रेट लेग पैंट्स या ब्रोकेड वर्क वाले पलाजो को शॉर्ट कुर्ती या टॉप के साथ पहन सकती हैं। इस लुक में आप गजब की लगेंगी जिससे हर कोई आपकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा।