Red Dress Christmas Outfit: आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के ऐसे रेड ड्रेस लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप क्रिसमस पार्टी में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
21 December, 2024
Red dress christmas outfit: नववर्ष के आगमन से पहले हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस क्रिश्चियन समुदाय के सबसे बड़े और प्रमुख त्योहारों में से एक है. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस पार्टी अटैंड करने जा रही हैं और ड्रेस को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं के ऐसे रेड ड्रेस लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप क्रिसमस पार्टी में पहनने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
हॉल्टर नेक ड्रेस
साटन फैब्रिक वाली इस रेड होल्टर नेक ड्रेस में जाह्नवी बेहद हॉट नजर आ रही हैं. इस लॉन्ग स्लिट कट ड्रेस को उन्होंने सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. क्रिसमस पार्टी में अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो जाह्नवी की इस ड्रेस से आइडिया लें.
ऑफशोल्डर ड्रेस
नुसरत भरूचा इस सुर्ख लाल रंग की ऑफशोल्डर ड्रेस में बेहद सेसी नजर आ रही हैं. इस डीप वी नेक लाइन फ्लोर लैंथ गाउन को उन्होंने गोल्डन ईयरकफ्स और सटल मेकअप के साथ पहना. क्रिसमस पार्टी में अगर आप हॉट दिखना चाहती हैं तो नुसरत के इस लुक को कॉपी करें.
यह भी पढ़ें: शादी में अगर पहन लिए Alia Bhatt जैसे गॉर्जियस ब्लाउज डिजाइन्स तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग!
फ्रॉक स्टाइल ड्रेस
‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल इस फ्रॉक स्टाइल ड्रेस में बेहद एलिगेंट दिख रही हैं. इस लॉन्ग ऑफशोल्डर ड्रेस को उन्होंने पर्ल स्टड ईयररिंग्स, मैचिंग चेन और लाइट मेकअप के साथ पेयर किया. क्रिसमस पार्टी के लिए अगर आप सिपंल और स्टाइलिश अचीव करना चाहती हैं तो नितांशी की इस लुक से आइडिया लें.
कोल्ड शोल्डर ड्रेस
साटन फैब्रिक की इस कोल्ड शोल्डर ड्रेस में प्रियंका हमेशा की तरह गॉर्जियस दिख रही हैं. कोर्सेट स्टाइल इस रेड फ्लोर लैंथ ड्रेस को उन्होंने महरून लिपस्टिक, सिल्वर ईयररिंग्स और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना. क्रिसमस पार्टी में अगर आप हॉट दिखना चाहती हैं तो प्रियंका की लुक से इन्सपिरेशन लें.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
वन शोल्डर ड्रेस
पूजा हेगड़े इस वन शोल्डर स्टाइलिश ड्रेस में परफेक्ट क्रिसमस वाइव दे रही हैं. इस लॉन्ग स्लिट कट ड्रेस को उन्होंने गोल्डन हाई हील्स, डिजाइनर ईयररिंग्स, सटल मेकअप और ओपन कर्ली हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया. क्रिसमस पार्टी में अगर आप ऐसे तैयार होकर जाएंगी तो पूरी लाइमलाइट चुरा लेंगी.
यह भी पढ़ें: Christmas 2024: क्रिसमस पार्टी में आपके पीछे लग जाएगी लड़कों की लाइन, बस पहन लें 5 ऐसी डिजाइनर साड़ियां
यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ फेम Shefali Jariwala के ये 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स, आपके हर मौके को बना देंगे खास