IMD Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर का कहर पंजाब और हरियाणा में फिलहाल जारी रहेगा. वहीं, दक्षिण के राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
20 December, 2024
IMD Weather Update: ठंड के मौसम का असर नजर आने लगा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में ठंड पड़ रही है. कुछ राज्यों में शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं. उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर हो रही मौसमी गतिविधियां देश के कई हिस्सों में बड़ा बदलाव लाएंगीं. उत्तर भारत की बात करें तो IMD ने आगामी दिनों में दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश की चेतावनी भी जारी की है. उत्तर भारत के कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं, ऐसे में बारिश के चलते ठंड में और इजाफा हो सकता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति फिलहाल बनी रहेगी. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाला (Ground Frost) पड़ने की संभावना है.
कहां-कहां छाएगा कोहरा
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, सिक्किम और बिहार के साथ-साथ नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, हिमाचल, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल में शीतलहर चलने के साथ-साथ घना कोहरा छाएगा. वहीं, आगामी 23 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने और मौसमी उतार-चढ़ाव के मद्देनजर स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है. हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 20 से 24 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है, जबकि 12 में से चार जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है.
5 दिनों तक के लिए अपडेट जारी
इस बीच IMD अगले 5 दिन के लिए मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है. दरअसल, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ हुआ है, जो आगामी 27 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों पर असर डाल सकता है. इस बदलाव के चलते तटीय ओडिशा और तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु और पुदुचेरी में भी ऐसे ही हालात बन रहे हैं यानी यहां भी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ इलाकों में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तूफानी हवाएं चल सकती हैं.
यह भी पढ़ेंःसीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार और मोदी सरकार का मुकाबला नहीं
दिल्ली से सटे पंजाब-हरियाणा में शीतलहर जारी
देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के कई इलाकों में शीतलहर के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले दिनों पंजाब के फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल मिलाकर हरियाणा और पंजाब में शीतलहर के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. इसी तरह गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है, जबकि उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ेंःहरियाणा में स्कूल बंद , ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजकीय शोक का एलान