97
13 Feb 2024
भारत में कोविड के 123 नए मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 876 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोविड से 4 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसमें दो मौतें दिल्ली और एक-एक गुजरात और महाराष्ट्र में हुई हैं।
पिछले साल 5 दिसंबर तक कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप और ठंड की वजह से मामलों में इजाफा देखा गया। देश में कोरोना के डेल्टा स्वरुप की वजह से अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। उस दौरान 7 मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे, और 3,915 मौतें हुई थीं।