SC On Farmer Leader: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. SC ने किसान नेता को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया.
SC On Farmer Leader: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया है. जहां उनके स्वास्थ्य की दिन-रात निगरानी की जा सके. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भूइयां की पीठ ने पंजाब सरकार के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह को 70 साल के जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब और हरियाणा की सीमा के बीच खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल के पास किसी अस्पताल में भर्ती करने का आदेश दिया.
गुरमिंदर सिंह दी सूचना
इस मामले में पंजाब सरकार के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने पीठ को बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जांच में सहयोग कर रहे हैं. गुरुवार को उनकी ईसीजी और खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.
SC ने लगाई फटकार
पीठ ने नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला द्वारा चिकित्सा देखरेख में एक दशक से अधिक समय से जारी प्रदर्शन का उल्लेख किया और पंजाब सरकार से कहा कि वो जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्वास्थ्य जांच कराने के लिए राजी करें. वह पहले से ही कैंसर से पीड़ित हैं और करीब 24 दिनों से आमरण अनशन पर हैं.
अपनी मांगों को लेकर अड़े किसान
केंद्र सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के मकसद से जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे किसान सुरक्षा बलों द्वारा उनके दिल्ली कूच को रोके जाने के बाद 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Om Prakash Chautala: सीएम से लेकर जेल की सजा काटने तक कैसा था ओम प्रकाश चौटाला का सफर?