Bihar News : ग्रामीण कार्य विभाग के मार्गदर्शन में मोबाइल एप का निर्माण किया गया है. अब यह राज्य के सभी लोगों के पास उपलब्ध होगी और गली-मोहल्ले की सड़कों की समस्या एक प्लेटफॉर्म पर आसानी से साझा की जा सकेगी.
Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ नाम से एक एप्लीकेशन एप लॉन्च किया. इसके माध्यम से बिहार के सुदूर इलाकों में खराब सड़क की स्थिति की सूचना संबंधित विभाग को मिल सकेगी. सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी और मुख्य सचिव अमृत लाल मीना समेत अन्य की मौजूदगी में इस एप को लॉन्च किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई कि अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल ग्रामीण सड़कों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित होगा और नागरिकों की शिकायतों का समाधान तेजी से होगा.
सड़कों की समस्या आसानी से होगी शेयर
ग्रामीण कार्य विभाग के मार्गदर्शन में मोबाइल एप का निर्माण किया गया है. अब यह राज्य के सभी लोगों के पास उपलब्ध होगी और गली-मोहल्ले की सड़कों की समस्या एक प्लेटफॉर्म पर आसानी से साझा की जा सकेगी. एप पर किसी भी सड़क की स्थिति की एक फोटो और उसके बारे में जानकारी अपलोड की जा सकेगी. उसके बाद संबंधित विभाग जल्द ही सही करने की कोशिश में लग जाएंगे. इस एप का सबसे मुख्य उद्देश्य राज्य की सड़कों में गड्ढे का समाधान करना और अधिकारियों का जवाबदेही तय करना होगा.
मरम्मत करने के बाद फोटो अपलोड करनी होगी
वहीं, ग्रामीण निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि 65 हजार किलोमीटर सड़कों को ब्लॉकवार एंड्रॉयड एप पर लिस्टेड किया जाएगा. साथ ही जिन सड़कों में गड्ढे, टूटी-फूटी हैं उसकी कंप्लेंट आसानी से की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में पारदर्शिता के साथ काम करने के लिए अधिकारियों को भी सड़क मरम्मत करने के बाद उस सड़क की एक फोटो इस एप पर अपलोड करनी होगी. सीएम नीतीश ने साफ कहा है कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल उसका समाधान करना होगा और इसके लिए हर शिकायत की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- किसान नेता डल्लेवाल को लेकर SC सख्त, पंजाब सरकार की लगाई क्लास! पूछा अब तक क्या किया