Bihar Business Connect 2024: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार से 2 दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आगाज हुआ. इसमें 80 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगीं.
Bihar Business Connect 2024 : बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 की शुरुआत हो गई है. इस ग्लोबल समिट में 815 बड़े निवेशक पहुंचे हैं. सरकार के दावों के मुताबिक, करोड़ों का अनुबंध (MOU) अब तक फाइनल हो चुका है. 350 कंपनियों ने MOU के लिए कंफर्म भी कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार को MOU पर साइन भी किया जाएगा. हालांकि विपक्ष इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को चुनावी स्टंट बता रहा है.
पहले दिन क्या रही प्रतिक्रिया?
इस समिट में पहले दिन कंपनियों के फाउंडर, MD और CEO ने हिस्सा लिया. सरकार का दावा है कि आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन कंपनी से भी बातचीत चल रही है. फॉक्सकॉन ने भी बिहार में इन्वेस्ट करने की इच्छा जाहिर की है. इसके अलावा सन पेट्रोकेमिकल्स, अंकुर बायोकेम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बिरला सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, हल्दीराम, सुप्रीम ग्रुप और गौतम अदाणी से भी बातचीत चल रही है. कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 20 दिसंबर को CEO राउंड टेबल का आयोजन किया गया है. इसमें कई विभागों के मंत्री, अधिकारी और प्रमुख उद्योगपतियों के बीच चर्चा होगी. इसके बाद मुख्य MOU सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में साइन किया जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गए हैं. एक तरफ अपनी यात्रा की तैयारी तो दूसरी ओर बिहार में युवाओं को रोजगार देने के लिए बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. बिजनेस कनेक्ट का उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे.
क्या बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी?
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पहले हमें कुछ चीजों का एहसास नहीं था. अब हम लोग जनसंख्या में बांग्लादेश और इंडोनेशिया से आगे हैं. हमारे पास प्रतिभा है. UPSC की परीक्षा में सबसे अधिक बिहार के छात्र पास करते हैं. इस प्रतिभा का सही इस्तेमाल करना है.
RJD प्रवक्ता अरुण यादव का बयान
यहां पर बता दें कि बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी. इसमें देश विदेश के 600 से अधिक कारोबारियों ने भाग लिया था. बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का उद्देश्य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था. पिछले साल आयोजित 2 दिवसीय समिट के दौरान 278 प्रस्ताव पर MOU साइन किए गए थे, जो 50,530 करोड़ रुपये निवेश के थे. इसमें 38 हजार करोड़ निवेश राशि की 244 योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Parliament Ruckus : संसद में अंबेडकर के मुद्दे पर क्या-क्या हुआ, तस्वीरों के जरिये जानें पूरा घटनाक्रम