Ambedkar Controversy : डॉ. अंबेडकर पर अमित शाह की तरफ से बयान देने के बाद मचे घमासान पर BSP सुप्रीमो मायावती की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को जल्द अपने शब्द वापस लेना चाहिए.
Ambedkar Controversy : राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर पर दिए बयान पर घमासान मचा हुआ है. इन सभी विवादों के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भी एंट्री हो गई है. BSP सुप्रीमो ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस, BJP और SP को चौतरफा घेरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के शब्दों से बाबा साहब की गरिमा और अस्तित्व को बहुत ठेस पहुंची है, गृह मंत्री की भाषा ने महापुरुष का अपमान किया है.
अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश
मायावती ने कहा कि अमित शाह के बयान से नाराज बाबा साहब के अनुयायियों में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है. गृह मंत्री की तरफ से संसद में बोले शब्दों को उन्हें वापस लेना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं डॉ. अंबेडकर के अनुयायी इसे कभी भूल नहीं पाएंगे जैसे कि कभी कांग्रेस के कुकृत्यों को नहीं भूल पाए हैं. पूर्व सीएम ने BJP-कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल आज भी बाबा साहब का सम्मान नहीं करते हैं. यह लोग सिर्फ बाबा साहब के जरिए वोट बैंक को हासिल करने के लिए इस तरह का हंगामा करते हैं.
BSP को कमजोर करने के लिए छोटी पार्टियों को जोड़ा
मायावती ने कहा कि अगर BJP समेत अन्य राजनीतिक दलों ने बाबा साहब के नाम पर वोट मांगना बंद नहीं किया तो उनका विरोध भी हमारी पार्टी पूरे देश में करेगी. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर देश में BSP नहीं होती तो यह लोग बाबा साहब का नाम मिटा देते, BSP को कमजोर करने के लिए इन्होंने अपने साथ छोटी-छोटी स्वार्थी पार्टियों को जोड़ा ताकि हमें कमजोर कर सकें. इसके अलावा कांग्रेस ने भी संविधान निर्माण में बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को भी मिटाने की पूरी कोशिश की. लेकिन अगर हम आवाज बुलंद नहीं करते तो यह लोग पूरी तरह से कामयाब हो जाते.
यह भी पढ़ें- नोट उड़ाए, फाड़ा लोकपाल बिल; पढ़ें संसद में हुए वो बवाल जिन्होंने लोकतंत्र के मंदिर को किया शर्मसार