Cold Wave in Haryana-Punjab : हरियाणा और पंजाब में कई दिनों से शीतलहर का कहर जारी है और गुरुवार को भी ठंडी शुष्क हवाओं की वजह से दोनों राज्यों के लोग ठिठुर गए.
Cold Wave in Haryana-Punjab : हरियाणा और पंजाब में कई दिनों से जारी शीतलहर का कहर गुरुवार के दिन भी बना रहा. ठंडी शुष्क हवाओं से दोनों राज्यों के लोग ठिठुर रहे हैं. इसका असर अब राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जहां पर न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, पठानकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.6 और 4.5 डिग्री रहा है.
पंजाब के फरीदकोट में ठंड का कहर
पिछले कई दिनों से फरीदकोट में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है जिसकी वजह से यह पंजाब का सबसे ठंडा एरिया बन गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार अमृतसर में 4.2 और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और पटियाला में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रहा. इसके अलावा दोनों राज्यों की राजधानी चंड़ीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, हरियाणा में हिसार सबसे ठंडी जगह रही जहां पर कम से कम तापमान 2.8 डिग्री रहा.
धुंध ज्यादा होने से तापमान में आई गिरावट
हरियाणा में हिसार के अलावा सिरसा और करनाल में भी कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. दोनों स्थानों का टेम्परेचर 3.2 और 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही रोहतक में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री और अंबाला में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह हरियाणा के हर जिले में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल और नूंह में धुंध ज्यादा पड़ने से तापमान में गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को लेकर प्रधानमंत्री का प्रयागराज दौरा, प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ