Rahul Gandhi News : संसद परिसर में धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. जहां पर BJP सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पहले एक सांसद को धक्का मारा और वह उनसे टकराकर नीचे गिर गए.
Rahul Gandhi News : संसद परिसर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई है. इस घटना में BJP सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा जिसके बाद वह उनसे टकरा गए और उन्हें चोट लग गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी प्रताप सारंगी को व्हील चेयर पर बैठा रहे हैं. इस दौरान वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा और उसके बाद वह उनसे टकराया और नीचे गिर पड़े.
सारंगी की चोट पर राहुल का रिएक्शन
धक्का-मुक्की को लेकर सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि वह सीढ़ी के पास खड़े थे उस वक्त राहुल गांधी आए और उन्होंने एक सांसद को धक्का मारा जिसके बाद वह सांसद मेरे पर गिर पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि सारंगी के सिर पर चोट लगी है और साथी सांसद उनके सिर पर रुमाल से सिर की चोट दबाते हुए दिख रहे हैं. वहीं, सारंगी की चोट पर राहुल गांधी ने कहा कि वह संसद के अंदर जाना चाहते थे लेकिन उन्हें प्रवेश करने से BJP के सांसद उन्हें रोक रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि BJP के सांसद उन्हें धकेल और धमका रहे थे.
VIDEO | BJP MP Pratap Sarangi reportedly sustains injury during INDIA bloc's protest inside Parliament premises.#ParliamentWinterSession2024
— Press Trust of India (@PTI_News) December 19, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/koaphQ9nqz
BJP ने किया बाबा साहेब का अपमान
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम लोग मकर द्वार पर खड़े थे. वहां पर BJP के सासंद खड़े थे और अंदर प्रवेश करने से रोक लगे इसके बाद मौके पर धक्का-मुक्की होने लगी. उन्होंने कहा कि बस हम यही कहना चाहते हैं कि यह लोग संविधान पर लगातार हमला कर रहे हैं और बाबा साहेब अंबेडकर का खुलेआम अपमान कर रहे हैं. गांधी ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी लड़ाई इसी के खिलाफ है कि वह लोग संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव बोले- पागल हो गए हैं अमित शाह, वह बाबासाहेब आंबेडकर से करते हैं नफरत