Amit Shah Statement On Ambedkar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बाबासाहेब आंबेडकर पर दिए बयान पर विपक्ष लगातार तंज कस रहा है.
Amit Shah Statement On Ambedkar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बाबासाहेब पर दिए बयान से सियासत गर्मा गई है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष उनपर आक्रामक है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अमित शाह को घेरते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अमित शाह पागल हो गए हैं और वह बाबासाहेब आंबेडकर से नफरत करते हैं.
और क्या बोले लालू यादव?
अपनी पोस्ट में लालू प्रसाद ने लिखा कि 𝐁𝐮𝐧𝐜𝐡 𝐨𝐟 𝐓𝐡𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭𝐬 किताब के अनुचर कभी भी संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के विचार को नहीं अपना सकते, इसलिए अब वो बाबा साहेब को गाली से संबोधित कर रहे हैं. संघी भाजपाई नेताओं की शाब्दिक के अलावा शारीरिक भाषा से भी अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है. लालू ने BJP पर छूआछूत और भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
क्या बोले थे अमित शाह ?
कुछ दिनों पहले राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, अंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है.
अमित शाह के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा
इसी कड़ी में जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अरवल मोड़ के पास उनका पुतला फूंका. इस दौरान अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस बीच अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान ने गृह मंत्री को घेरे में लेते हुए कहा कि संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर का अपमान पूरे अनुसूचित जाति जनजाति समाज का अपमान है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे घाटी का दौरा, सुरक्षा हालातों समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा