Home Entertainment क्या वाकई में Atlee के साथ Kapil Sharma ने पार की सीमा ? ‘जवान’ डायरेक्टर के जवाब से इंटरनेट पर छिड़ी नई बहस !

क्या वाकई में Atlee के साथ Kapil Sharma ने पार की सीमा ? ‘जवान’ डायरेक्टर के जवाब से इंटरनेट पर छिड़ी नई बहस !

by Preeti Pal
0 comment
kapil sharma with atlee

Kapil Sharma with Atlee: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ‘जवान’ डायरेक्टर एटली के आने के बाद इंटरनेट पर एक बहस सी छिड़ गई है. कई लोगों का मानना है कि कपिल शर्मा ने डायरेक्टर का अपमान किया.

19 December, 2024

Kapil Sharma with Atlee: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ‘जवान’ डायरेक्टर एटली कुमार की उपस्थिति ने विवाद को जन्म दे दिया है. कई लोगों का मानना है कि शो के होस्ट कपिल शर्मा ने एटली का अपमान किया. इसके बाद भी एटली ने बड़ी ही शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि कोई भी निर्णय योग्यता के आधार पर होना चाहिए, न कि दिखावे के आधार पर. आपको बता दें कि हाल ही में एटली अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए वरुण धवन के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.

विवादों में कपिल का शो

ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म मेकर एटली कुमार अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन वेंचर ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के लिए कमर कस चुके हैं. इस बीच एटली और उनकी फिल्म की स्टार कास्ट, वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट पर पहुंचे. हालांकि, एपिसोड का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर गलत कारणों से लोगों का ध्यान खींच रहा है. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है. लोगों का कहना है कि लोग दूसरों की त्वचा के रंग को लेकर अपमानजनक सवाल क्यों पूछते हैं?

क्या था कपिल शर्मा का सवाल?

कपिल शर्मा ने अपने शो में एटली को यंग और बड़ा फिल्म मेकर कहा. उन्होंने सवाल किया कि क्या एटली के यंग फेस के कारण कभी लोगों को उनके सफल निर्माता और निर्देशक होने पर संदेह हुआ है. उन्होंने खासतौर से एटली से पूछा कि क्या ऐसा कभी हुआ है कि किसी स्टार ने उनसे मिलने पर सवाल उठाया हो? कपिल के इस सवाल पर एटली के जवाब ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. सवाल को दरकिनार करने या मज़ाक में उलझने के बजाय, एटली ने सीधे जवाब दिया. उन्होंने कहा- ‘सर, एक तरह से मैं आपके सवाल को समझ गया. उन्होंने अपने गुरु, एआर मुरुगादॉस के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन पर भरोसा किया और उन्हें फिल्म निर्माता के रूप में पहला मौका दिया. एटली ने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी व्यक्ति की दिखावट को निर्णय का आधार नहीं बनाया जाना चाहिए, बल्कि लोगों को उनके दिल और दिमाग के आधार पर जज किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Shahid Kapoor को फिर मिला विशाल भारद्वाज का साथ, इस बार Nana Patekar और रणदीप हुड्डा ने भी मिलाया हाथ

लोगों ने की एटली की तारीफ

अब इंटरनेट पर लोगों का कहना है कि कपिल शर्मा ने एटली के लुक को लेकर उनका अपमान किया है. कुछ दर्शकों ने कपिल के सवाल को असभ्य और अपमानजनक बताया. वहीं, एटली की गरिमापूर्ण प्रतिक्रिया की प्रशंसा की. हालांकि, कपिल शर्मा के फैन्स का कहना है कि कॉमेडियन का इरादा एटली की कम उम्र और उनकी सफलता को लेकर था. हालांकि, इसे लेकर कपिल शर्मा ने भी शो की एक क्लिप शेयर करते हुए सवाल किए कि इसमें अपमान वाली बात कहां है?

कब रिलीज होगी बेबी जॉन?

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ साल 2016 में रिलीज हुई थलपति विजय की हिट फिल्म ‘थेरी’ की हिंदी वर्जन है. उस फिल्म को भी एटली ने ही डायरेक्ट किया था. एटली ने साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ डायरेक्ट की थी. ‘बेबी जॉन’ उनके डायरेक्शन में बनने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. ऐसे में ‘बेबी जॉन’ से बहुत उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. वरुण धवन की ये फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

यह भी पढ़ेंः जब Alia Bhatt ने पहनी सोने-चांदी से बनी साड़ी, Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर भी एक्ट्रेस के लुक ने लूटी लाइमलाइट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00