Home Topic iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन

iPhone 17 Series में मिलेगा Apple का सबसे पतला फोन, जानें Air, Pro और Max के स्पेसिफिकेशन

by Divyansh Sharma
0 comment

Introduction Of iPhone 17 Series

iPhone 17 Series: दुनियाभर में एप्पल के लेटेस्ट आईफोन को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है. इस बीच एक और ऐसी जानकारी सामने आई है, जिससे आईफोन के चाहने वाले खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल, अभी एप्पल के मेगा लॉन्च इवेंट से हम 9 महीने दूर हैं, लेकिन आईफोन 17 सीरीज के बारे में लीक्स को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है. साथ ही इनकी भारत में प्राइस भी लीक हो गई है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 17 सीरीज को लेकर अभी से कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इसमें सबसे जरूरी है बिल्कुल नया कैमरा प्लेसमेंट और कुछ नए रंग.

ऐसे में यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस मिल सकता है. साथ ही आईफोन की सीरीज में पहली बार बेहद पतले फोन भी देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बेहद पतले फोन के लिए Air या Slim सीरीज लॉन्च किया जाएगा, जो मौजूदा iPhone के प्लस सीरीज को रिप्लेस कर देगा. साथ ही प्रो मॉडल में भी यूजर्स कई बड़े बदलाव देख सकते हैं. दावा इस बात का भी है कि आईफोन 17 के फोन में गूगल के फोन की भी झलक देखने को मिल सकती है. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एप्पल अपने पुराने कैमरा डिजाइन में बदलाव करेगा, जो गूगल के पिक्सल 9 की तरह हो सकता है. इसके अलावा Apple के फोल्डेबल iPhone और iPad को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में जानते हैं आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स और प्राइस के बारे में, जिन्हें लेकर मीडिया में तरह-तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं.

Table Of content
•आईफोन 17 एयर
•आईफोन 17
•आईफोन 17 प्रो और आईफोन17 प्रो मैक्स
•फोन 17 Series के स्पेसिफिकेशन

iPhone 17 Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Series specification

आईफोन 17 एयर

iPhone 17 सीरीज के फोन में सबसे ज्यादा चर्चा जिस मॉडल की है, वह है आईफोन 17 Air. इस फोन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह नया मॉडल Plus सीरीज को रिप्लेस करेगा. यानी अब अगले साल से iPhone के प्लस सीरीज नहीं देखने को मिलेंगी. इनकी जगह iPhone के Air मॉडल्स देखने को मिलेंगे. टेक वेबसाइट GSM Arena के मुताबिक Air मॉडल Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है. इसे लेकर iPhone यूजर्स में एक्साइटमेंट देखी जा रही है. हालांकि, इस फोन के नाम को लेकर मतभेद भी देखने को मिल रहे हैं.

जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स इसे Air या Slim बता रहे हैं. फिर भी सभी टिप्सटर और लीकर्स एक बात पर सहमत हैं, वह है आने वाली iPhone सीरीज में एक ऐसा मॉडल होगा जो मौजूदा डिवाइस से काफी पतला हो सकता है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार iPhone 16 Pro की तुलना में आईफोन 17 Air लगभग 2mm तक पतला हो सकता है. बता दें कि आईफोन 16 Pro 8.25mm मोटा है. ऐसे में आईफोन 17 Air अब तक का सबसे पतला फोन हो सकता है. बता दें कि इससे पहले iPhone 6 एप्पल का सबसे पतला मॉडल माना जाता था. हालांकि, यह iPhone 16 Pro से बड़ा और Pro Max से छोटा होगा. डिस्प्ले साइज लगभग 6.6 इंच तक हो सकता है. कुछ टिप्सटर और लीकर्स का मानना है कि इसमें सिर्फ एक ही कैमरा सेटअप हो सकता है.

iPhone 17 Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Series specification

आईफोन 17

जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स का दावा है कि एप्पल आईफोन 17 Air के साथ ही आईफोन 17 भी पेश करेगा. iPhone के स्लिमर Air मॉडल की वजह से प्लस मॉडल के बंद होने पर इसे बेस मॉडल माना जा सकता है. इस फोन में बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.3 इंच तक का हो सकता है. यानी यह फोन मौजूदा iPhone 16 Pro स्क्रीन साइज के बराबर हो जाएगा. दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 में 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले हो सकता है. बता दें कि हाल के समय में 120Hz रिफ्रेश रेट के डिस्प्ले वाले फोन केवल प्रो मॉडल तक ही सीमित हैं. इसे लेकर कई यूजर्स ने एप्पल की आलोचना की थी, जो इसे अगले साल सभी मॉडल में देने के लिए प्रेरित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: कैमरा, रैम-रोम ही नहीं चेक करनी होगी SAR वैल्यू, खतरनाक है Mobile Phone का रेडिएशन?

आईफोन 17 प्रो और आईफोन17 प्रो मैक्स

आईफोन 17 सीरीज के दो मॉडल्स यानी आईफोन 17 Pro और आईफोन 17 Pro Max में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि जिस तरह पिछले साल एप्पल की ओर से बड़े अपग्रेड के रूप में टाइटेनियम चेसिस को iPhone 15 Pro लाइनअप के साथ पेश किया गया था. अब माना जा रहा है कि एप्पल टाइटेनियम को छोड़ कर एल्युमीनियम चेसिस पर फिर से लौट सकता है. ऐसे में Pro और Pro Max मॉडल्स में पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया बैक पैनल देखने को मिल सकता है. यानी Pro और Pro Max मॉडल्स में डुअल-पैनल रियर डिजाइन हो सकता है.

लीक्स के मुताबिक वायरलेस चार्जिंग के लिए आधा हिस्सा ग्लास का हो सकता है, जबकि बैक का ऊपरी आधा हिस्सा एल्युमीनियम से बना हो सकता है. ऐसे में दोनों मॉडल्स काफी मजबूत भी हो सकते हैं. बैक रीडिजाइनिंग के साथ कैमरा सेटअप भी मूव हो सकता हैं. गौरतलब है कि एप्पल ने iPhone 11 सीरीज के बाद से कैमरा प्लेसमेंट और डिजाइन को काफी हद तक सेम रखा था. iPhone 11 सीरीज के बाद से लॉन्च होने वाले सीरीज में कैमरा सेंसर के साइज को बढ़ा दिया गया था. अब दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 Pro और आईफोन 17 Pro Max में पूरी तरह से नया कैमरा प्लेसमेंट देखने को मिल सकता है. यह काफी हद तक गूगल के पिक्सल 9 के कैमरा प्लेसमेंट की तरह दिख सकता है.

यह भी पढ़ें: Apple Store: दिल्ली समेत देश के किन-किन शहरों में खुलने जा रहे हैं आईफोन के स्टोर, कंपनी ने किया एलान

iPhone 17 Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Series specification

आईफोन 17 Series के स्पेसिफिकेशन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 Pro और आईफोन 17 Pro Max में A19 Pro चिप सेट मिल सकता है. वहीं, आईफोन 17 और आईफोन 17 Air/Slim में स्टैंडर्ड A19 चिप सेट मिलेगा. इसके अलावा, A19 चिप के हाई परफार्मेंस की वजह से आईफोन 17 सीरीज की बैटरी लाइफ बढ़ने की उम्मीद भी जताई जा रही है. वहीं, Apple ने बैटरी को सुरक्षित करने के लिए एक नए ग्लू का भी इस्तेमाल किया है, जिससे भविष्य में बैटरी को बदलना बेहद आसान हो जाएगा. बता दें कि iPhone 16 सीरीज की तरह ही 3nm फैब्रिकेशन को जारी रखा जाएगा.

3nm फैब्रिकेशन का मतलब है कि यह चिप्स को तेज, ठंडा और कम बैटरी खपत के साथ चला सकता है. इसके साथ ही शुरुआती लीक्स पर यकीन किया जाए एप्पल अपने सभी मॉडल्स की रैम क्षमता को बढ़ा सकता है. हाई-एंड आईफोन17 Pro मॉडल में 12GB रैम देखने को मिल सकता है, जो iPhone 16 Pro मॉडल की तुलना में 4GB ज्यादा होने वाला है. स्टैंडर्ड आईफोन 17 मॉडल में मौजूदा 8GB रैम कॉन्फिगरेशन ही मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. सभी मॉडल्स इन-हाउस 5G मॉडल से लैस होंगे. स्लिमर प्रोफाइल के लिए सभी मॉडल्स में एप्पल फिजिकल सिम कार्ड को खत्म कर सकता है. इसके अलावा आईफोन 17 में स्क्रीन साइज थोड़ा बड़ा होकर 6.3 इंच का हो सकता है. आईफोन 17 Slim/Air में 6.6 इंच का स्क्रीन साइज मिल सकता है. Pro और Pro Max 6.3 और 6.9 इंच के ही रहेंगे. दावे के मुताबिक नए iPhone सीरीज में कैमरा सिस्टम भी अपग्रेड होंगे. यानी फ्रंट कैमरा 12MP से बढ़कर 24MP हो जाएगा.

वहीं, 48MP कैमरा Pro और Pro Max मॉडल्स में ही देख सकते हैं. जाने-माने टिप्सटर और लीकर्स के दावों के अनुसार फिजिकल अपर्चर फंक्शन यूजर्स को अलग-अलग डेप्थ-ऑफ-फील्ड इफैक्ट बनाने के लिए लाइट की मात्रा को मैन्युअल रूप से मैनेज करने की भी अनुमति मिल सकती है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आईफोन 17 Series के कौन से मॉडल इस खास फक्शन को लैस किया जाएगा. एक अलग सोर्स ने iPhone 17 Pro के तीन संभावित रंगों को भी लीक किया है. आईफोन 17 Pro डार्क ग्रीन टाइटेनियम, टील टाइटेनियम और ग्रीन टाइटेनियम रंग में सामने आ सकता है. टील टाइटेनियम इसमें सबसे ज्यादा पसंद किया जा सकता है. बता दें कि यह तीनों ही कलर एप्पल की ओर से चुने गए रंगों से अधिक चमकीले हैं. साथ ही हैंडसेट में नया फेस ID सिस्टम भी इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें: भारत में Cyber Crime का बढ़ता जाल! जानें इस अपराध से जुड़ी हर एक बात

iPhone 17 Air, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Series specification

Conclusion And Price Details

सबसे पहले बात करते हैं इन सभी मॉडल्स के प्राइस के बारे में. इन सभी डिटेल्स को देखते हुए प्राइस के बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. हालांकि, पिछले कुछ सालों में एप्पल अपने सभी iPhone के मॉडल्स की कीमतों को लेकर काफी स्थिर रहा है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये तक हो सकती है. प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये तक हो सकती है. वहीं, आईफोन 17 Slim/Air की कीमत भारत में 89,900 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल, हाल में रिलीज हुए iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत लगभग 96,000 रुपये थी. ऐसे में आईफोन 17 Slim/Air की कीमत 89,900 तक हो सकती है. दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि Slim/Air मॉडल की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए एप्पल इस मॉडल की कीमत कम रख सकता है.

इन सबसे अलावा यह तय माना जा रहा है कि एप्पल अगले साल यानी 2025 के सितंबर महीने में आईफोन 17 Series के सभी मॉडल्स को लॉन्च कर सकता है. हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि खरीदार निश्चित रूप से आईफोन 17 Series के सभी मॉडल्स में अपग्रेडेड चिपसेट के साथ अधिक पावर, बेहतर परफॉरमेंस और बेहतर बैटरी लाइफ की उम्मीद कर सकते हैं. इन सभी डिटेल्स के अलावा दावा किया जा रहा है कि एप्पल अपना पहला फोल्डेबल Phone लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसे साल 2028 तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने हिंज मैकेनिज्म से जुड़ी तकनीकी चुनौतियों के कारण फोल्डेबल के रिलीज को कुछ समय के लिए रोक दिया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि फोल्डेबल iPhone में मौजूदा Pro Max मॉडल से बड़ा डिस्प्ले होगा. साथ ही फोल्डेबल iPad में 19 इंच की प्रभावशाली स्क्रीन हो सकती है. वहीं, एप्पल के फ्लैगशिप फोन iPhone SE-2025 को लेकर कोई भी रिपोर्ट नई नहीं है. iPhone SE यह मॉडल भी एक कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है. आईफोन SE 4 को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00