Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से चिंता जताई है.
Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक बार फिर से सुनवाई हुई है. 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से चिंता जताई है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने कहा है कि केंद्र और पंजाब सरकार जगजीत सिंह डल्लेवाल के खराब होते स्वास्थ्य से तेजी से निपटने पर ध्यान दे.
किसानों की हाई पावर्ड कमेटी से बातचीत रही बेनतीजा
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने सुनवाई के दौरान साफ किया कि किसान समिति (हाई पावर्ड कमेटी) के बजाए सीधे कोर्ट के सामने भी अपना पक्ष रख सकते हैं. दरअसल, पंजाब सरकार ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसानों के हुई बैठकें बेनतीजा रही हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई उच्चाधिकार समिति के साथ बातचीत करने से इन्कार कर दिया.
ऐसे में कोर्ट ने कहा कि किसान कोर्ट में भी अपना पक्ष रख सकते हैं. बता दें कैंसर पीड़ित जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मेडिकल जांच करवाने और सहायता लेने से मना कर दिया है. डॉक्टरों ने भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की बात कही है. ऐसे में कोर्ट ने कहा कि राज्य अधिकारी इस मामले में जरूरी कदम उठाए और जगजीत सिंह डल्लेवाल जरूरी चिकित्सा सहायता दें. इस बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, फ्री होगा इलाज, जानें केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों को क्या दी गारंटी?
पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने की थी मुलाकात
बेंच ने कहा कि वह एक सार्वजनिक व्यक्तित्व हैं और किसानों के हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में पंजाब के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बेंच ने कहा कि कि अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बेंच ने इस मामले पर कहा कि एक दिन बाद यानी 19 दिसंबर को सुनवाई होगी.
बता दें कि कैंसर से पीड़ित 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर किसानों के मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस बीच उनकी तबीयत भी खराब हो गई. इस मामले पर 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उन्हें जल्द से जल्द जरूरी चिकित्सा सहायता दी जाए. इसके बाद पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव और मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: मुकदमा नहीं मामला, मुल्जिम बना आरोपी, पुलिस की डिक्शनरी से हटे उर्दू शब्द, क्या है वजह?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram