BJP Leader On Priyanka Gandhi : भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग ले जाने पर उन्हें ‘मॉडल’ बताया.
BJP Leader On Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का बैग इस समय सड़क से लेकर संसद तक चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ दिन पहले वह फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद में पहुंची थीं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अनिल विज ने तंज कसा है. हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी को ‘मॉडल’ बताते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. इसके पहले प्रियंका गांधी बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची थी.
क्या बोले अनिल विज?
अनिल विज ने प्रियंका गांधी के इस अवतार को देखकर कहा कि कोई नई बात नहीं है. अकसर जो मॉडलिंग करते हैं वो इस प्रकार का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि कभी किसी के हाथ में कोका कोला पकड़ा दिया जाता है तो किसी के हाथ में पर्स पकड़ा दिया जाता है, तो कभी किसी के हाथ में कुछ पकड़ा दिया जाता है. बस वहीं काम प्रियंका गांधी कर रही हैं.
अनुराग ठाकुर ने भी उठाया मुद्दा
हैंडबैग मुद्दे पर वायनाड सांसद प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए BJP के लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने आश्चर्य जताया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका क्या संदेश देना चाहती? अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन फिलिस्तीन लिखा बैग के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं.
इसके पहले राहुल पर कसा था तंज
गौरतलब है कि अनिल विज ने इसके पहले लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने राहुल गांधी के संभल दौरे पर तंज कसा था. राहुल गांधी के घेरे में लेते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल ऐसे स्थानों पर फोटोशूट के लिए जाते रहते हैं. इन भाई-बहन का उद्देश्य है कि ये हाथ में पेट्रोल की केन लेकर घूमते हैं. देश में कहीं भी जगह मिले तो आग लगा दें.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा ‘Election Commission’, वोटरों पर भी ध्यान