Back Unique Blouse Design For Bride: आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी और यूनीक डिजाइन्स लेकर आए हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स सिंपल साड़ी को भी अट्रैक्टिव लुक देने का काम करते हैं.
18 December, 2024
Back Unique Blouse Design For Bride: साड़ी का असली लुक तभी खिलकर आता है जब उसका ब्लाउज स्टाइलिश हो. हर महिला के वॉर्डरोब में साड़ियों का तो ढेर लगा रहता है, लेकिन जब भी उनके ब्लाउज की बात होती है तो हर साड़ी के साथ लगभग एक ही तरह का ब्लाउज होता है. ऐसे में अगर आप एक ही पैटर्न के ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो आज हम आपके लिए ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी और यूनीक डिजाइन्स लेकर आए हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन्स सिंपल साड़ी को भी अट्रैक्टिव लुक देने का काम करते हैं.
फैंसी ब्लाउज डिजाइन
अगर आप अपनी साड़ी को बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह एकदम यूनीक और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ब्लाउज के बैक डिजाइन को डोरी वाला बनवाएं. इसके अलावा आप इसमें इलास्टिक का इस्तेमाल करके ट्रेंडी लुक क्रिएट भी करवा सकती हैं. ऐसा ब्लाउज आपकी खूबसूरती को दोगुनी बना देगा.
पान के पत्ते वाला डिजाइन
अगर आप साड़ी के साथ बैक में पान के पत्ते की शेप और डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन को टीमअप करेंगी तो बेहद खूबसूरत दिखेंगी. ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक देने का काम करते हैं. शादी, पार्टी या किसी भी फंक्शन में आप साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ फेम Shefali Jariwala के ये 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स, आपके हर मौके को बना देंगे खास
बैक वी नेक ब्लाउज डिजाइन
अगर आप अपने ब्लाउज के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो बैक वी नेक ब्लाउज डिजाइन सिलवा सकती हैं. ऐसे ब्लाउज डिजाइन आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने का काम करते हैं. हर तरह की साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज आसानी से पेयर हो जाते हैं जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
यह भी पढ़ें: अगर देवर की शादी में पहन लिए Divyanka Tripathi जैसे स्टाइलिश लहंगे तो ससुराल में होगी आपकी ही चर्चा
डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज
अगर आप बैकलेस ब्लाउज में कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं, लेकिन स्टाइलिश लुक भी पाना चाहती हैं तो डोरी वाले बैकलेस ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करें. ऐसे ब्लाउज सिल्क साड़ियों के साथ ज्यादा निखरकर आते हैं, जो आपको ट्रेंडी और यूनीक देने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 स्टाइलिश V नेक ब्लाउज डिजाइन्स, मिलेगी ट्रेंडी और एलिगेंट लुक
यह भी पढ़ें: नई दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं Keerthy Suresh की ये 5 साड़ियां, शादी के बाद के हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस