Tamil Nadu Weather Update : बदलते मौसम और लगातार भारी बारिश के चलते तमिलनाडु में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Tamil Nadu Weather Update : तमिलनाडु के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. क्षेत्रीय मौसम केंद्र के अनुसार, चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
कई जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने विल्लुपुरम और कुड्डालोर जिलों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है. पुदुचेरी में भी भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, गुरुवार को आसमान साफ रहने की संभावना जताई जा रही है.
क्या है भारी बारिश की वजह?
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में Atmospheric सर्कुलेशन की वजह से दक्षिण बंगाल की खाड़ी के बीच के हिस्सों में एक लो प्रेशर एरिया बन गया है. इस वजह से चेन्नई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मछुआरों को दी गई चेतावनी
बारिश को देखते हुए क्षेत्र के मछुआरों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. उन्हें तमिलनाडु के तटों, निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी के आसपास ना रहने की सख्त हिदायत दी गई है. बता दें कि हाल ही में राज्य में भारी बारिश के बाद थूथुकुडी और आसपास के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव हो गया था. तिरुनेलवेली, तेनकासी और थूथुकुडी जिलों में राहत कार्य में प्रशासन की सहायता के लिए NDRF की एक टीम भेजी गई.
यह भी पढ़ें: पलायन की वजह से उजड़ने की कगार पर हैं कई गांव, खाली पड़े घर बयां करती हैं कई कहानियां