Jasprit Bumrah Bowling Record : ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपनी गेंद से आग उगलने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने विकेट लेने के मामले में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Jasprit Bumrah Bowling Record : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ब्रिस्बेन के गाबा में इतिहास रच दिया. उन्होंने तीसरे टेस्ट मुकाबले की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और गेंदबाज कपिल देव के महान रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
10 मैचों में लिए 52 विकेट
जसप्रीम बुमराह ने वर्तमान में 10 टेस्ट मुकाबलों में 17.21 की औसत से 52 विकेट लिए हैं, जबकि पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 11 मैचों में 51 विकेट लिए थे. इसी कड़ी में पाकिस्तान के गेंदबाज सरफराज नवाज (50), अनिल कुंबले (49), रविचंद्रन अश्विन (40) और बिशन सिंह बेदी (35) में शामिल है और इस लिस्ट में शीर्ष 5 में तीन भारतीय शामिल है. दूसरी पारी में बुमराह ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा को 8 रन पर आउट कर दिया और अगले ओवर में मार्नस लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
अभी तक सीरीज में 21 विकेट चटकाए
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने के साथ कपिल देव का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया. साथ ही बुमराह का इकोनॉमी रेट भी पूर्व कप्तान से काफी बेहतर है. दूसरी तरफ बुमराह अभी तक तीन टेस्ट मैच में 21 विकेट चटका चुके हैं और ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह के अलावा अभी तक ऑस्ट्रेलिया में कोई भी तेज गेंदबाज 15 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाया है. साथ ही इस साल सबसे ज्यादा 62 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी बुमराह ने अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें- R Ashwin कौन हैं? कपिल देव को पछाड़ा तो कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके; पढ़िये विदाई पर क्या बोले?